राज्य व उनके जिले

आओ बच्चों तुम्हें सिखाएँ बातें जो हों ज्ञान की,
राज्यों के जिले हम सीखे यह जानकारी बहुत काम की,
गोवा में लगे जिले दो मेघालय व सिक्किम गिनती चारकी,
आठ जिला लगे त्रिपुरा में मिजोरम में भी गिनती आठ की,
ग्यारह जिला है नागालैंड व बारह हिंदुस्तान के जान की
आओ बच्चों तुम्हें सिखाएँ बातें जो हों ज्ञान की...

आंध्र प्रदेश व उत्तराखंड में लगे हैं जिला तेरह-तेरह,
चौदह जिला लगे केरला में और मणिपुर में हैं सोलह,
अरुणाचल, पंजाब, हरियाणा व जम्मू में हैं जिले बाइस,
इनको पाने की दुश्मन को रहती अब हरदम ख्याइश,
तेईस जिला हैं बंगाल और चौबीस झारखंड प्रान्त की,
आओ बच्चों तुम्हें सिखाएँ बातें जो हों ज्ञान की...

तीस जिले हैं कर्नाटक तीस ही उड़ीसा नगरी भगवान की,
तेलंगाना लगे इकतीस व बत्तीसी तमिलनाडु शान की,
तैंतीस जिले में हैं कहानी असम, राजस्थान व गुजरात महान की,
छत्तीस जिला लगे महाराष्ट्र व अड़तीस बिहार,
गुड़ी व छट पूजा हैं, इसके प्रमुख त्यौहार,
मध्य प्रदेश में हैं जिला इक्यावन यहाँ की माटी वीर महान की,
उत्तरप्रदेश में हैं जिले पचहत्तर जो शान बढ़ाये हिंदुस्तान की,
आओ बच्चों तुम्हें सिखाएँ बातें जो हों ज्ञान की....

रचयिता
आकांक्षा सिंह तोमर,
सहायक अध्यापक,
प्राइमरी स्कूल झरोइया सेकंड,
विकास खण्ड-कोथावां,
जनपद-हरदोई।

Comments

Total Pageviews