विश्व तंबाकू निषेध दिवस

मत करो कोई तंबाकू का सेवन,
मृत्यु को बुलावा है ये व्यसन।
इससे होगा शरीर का हर अंग खराब,
अनमोल  जीवन,  यूँ न करो बर्बाद।
मसाला, बीड़ी, सिगरेट,  सिगार,
धूम्रपान के ये अनेकों प्रकार।
शान में जब तुम इन्हें जलाते,
खांसी, दमा व कैंसर पाते।
नौजवानों को खा रही नशे की लत,
सुधर जाओ सब, अभी है वक्त।
प्रयोग से इसके मानवता गयी है सुप्त,
नैतिकता भी धीरे-धीरे होने लगी लुप्त।
इस आग में जलकर होते कितने भस्म,
हम सबको करना होगा जड़ से इसे ख़त्म।

रचयिता 
गीता यादव,
प्रधानाध्यपिका,
प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर,
विकास खण्ड-देवमई,
जनपद-फ़तेहपुर।

Comments

Total Pageviews