एम०डी०एम०

"स्कूल में मिलता है हम सबको एम डी एम।।
शुद्ध बना है भोजन देखो गरम-गरम।।"
'सोमवार को फल मिलेगा
रोटी सब्जी संग मिलेगा,
'मंगल को है चावल दाल 
खाएँ हम सब बाल गोपाल,
'बुधवार को तहरी बनती
दूध के साथ खूब है जमती,
'गुरुवार को दाल रोटी
खाके राधा हो गई मोटी,
'शुक्रवार को फिर है तहरी
आलू मटर की दोस्ती गहरी,
'शनिवार को चावल सब्जी
लप लप करती जीभ सबकी,
'हाथ धुल कर खाना बनाना
हाथ हमेशा धुल कर खाना,
'अम्मा तुम सब चखने आना
एम डी एम का महत्व बढ़ाना,
''स्कूल में मिलता है हम सबको एम डी एम
शुद्ध बना है भोजन देखो गरम-गरम।।"

रचयिता
मृणाली वर्मा,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय खानपुर,
मिल्कीपुर - अयोध्या।

राजनाथ,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय जयराजपुर,
अमानीगंज-अयोध्या।


Comments

Total Pageviews