एक कहानी

आओ बच्चो तुम्हें सुनाएँ,
आज एक कहानी। 
आओ बच्चों तुम्हें सुनाएँ,
आज एक कहानी।

सारी पृथ्वी घूम रही है,
जिसपे है इतना पानी।
हम सब भी है घूम रहे
और घूम रहे हैं सब प्राणी।
आओ बच्चों तुम्हें सुनाएँ,
आज एक कहानी।

सूरज काका एक जगह पर,
बैठ करत निगरानी।
एक अकेले चंदा मामा,
घूमे फिरें बिन पानी।
आओ बच्चों तुम्हें सुनाएँ,
आज एक कहानी।

रचयिता       
जय श्री सैनी 'सायक',
प्राथमिक विद्यालय कुकहा रामपुर,
विकास खण्ड-सिंहपुर, 
जनपद-अमेठी।

Comments

Total Pageviews

1164403