स्वच्छ जल
कक्षा-5
विषय-हमारा परिवेश
प्रकरण-दूषित जल से होने वाली बीमारियाँ, उनके लक्षण व बचाव के तरीके
पेट में मरोड़ और बार-बार दस्त हों तो,
जान जाओ पेचिश ने तुमको है जकड़ लिया।
भूख ना लगे, बुखार तेज और सिरदर्द,
जानो टायफायड ने पाँव है पसार लिया।
पीला हो पेशाब, आँख और नाखून तो,
पीलिया बीमारी ने समझ लो दावत है दिया।
उल्टी-दस्त ज्यादा और होने लगे लगातार,
मानो हैजा का तुम्हें तत्काल है प्रकोप हुआ।
इनसे बचाव का सुनो है एक रास्ता,
उपयोग करो स्वच्छ जल बीमारी से ना वास्ता।
रचयिता
अरविन्द कुमार सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय धवकलगंज,
विकास खण्ड-बड़ागाँव,
जनपद-वाराणसी।
विषय-हमारा परिवेश
प्रकरण-दूषित जल से होने वाली बीमारियाँ, उनके लक्षण व बचाव के तरीके
पेट में मरोड़ और बार-बार दस्त हों तो,
जान जाओ पेचिश ने तुमको है जकड़ लिया।
भूख ना लगे, बुखार तेज और सिरदर्द,
जानो टायफायड ने पाँव है पसार लिया।
पीला हो पेशाब, आँख और नाखून तो,
पीलिया बीमारी ने समझ लो दावत है दिया।
उल्टी-दस्त ज्यादा और होने लगे लगातार,
मानो हैजा का तुम्हें तत्काल है प्रकोप हुआ।
इनसे बचाव का सुनो है एक रास्ता,
उपयोग करो स्वच्छ जल बीमारी से ना वास्ता।
रचयिता
अरविन्द कुमार सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय धवकलगंज,
विकास खण्ड-बड़ागाँव,
जनपद-वाराणसी।
Bachchon ke liye upayogi
ReplyDelete