अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,79,अलका भार्गव ,एटा

*👩🏻‍🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2338822606395323&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण- 79*
(दिनाँक- 21 मई 2019)
नाम:-अलका भार्गव
पद-:-प्रधानाध्यापक
विद्यालय:-प्राथमिक विद्यालय जिरसिमी 1
विकास क्षेत्र:- शीतलपुर जनपद :- एटा

सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-
👉

मेरी प्रथम नियुक्ति4जनवरी 2006 को स.अ.पद पर प्राथमिक विद्यालय शेरपुर, विकास खंड,अमांपुर,कासगंज में हुई थी  प्रथम नियुक्ति के समय मन में काफ़ी उत्साह और जोश था जो विद्यालय में बच्चों की संख्या देख कर  खत्म से हो गया । लेकिन मन में सोचा कि इनके मन में ज्ञान के दीप जलाने हैं, धीरे धीरे बच्चों की संख्या बढ़ने लगी और नियमित आने लगे
24दिसम्बर2011को प्राथमिक विद्यालय नादर मई  विकास खण्ड, अमांपुर में पदोन्नति होकर गई, जहाँ का भौतिक परिवेश अच्छा था,नामांकन भी200 से ऊपर थी लेकिन ठहराव की कमी थी । यहाँ पहुँचने के लिए 3 किमी सुनसान रास्ते से पैदल जाना पड़ता था । नियमित जाकर विद्यालय के लिये कुछ कर पाती,मेरे सामने जिंदगी की सबसे बड़ी  विपत्ति खड़ी हो गई,,,और जिसका सामना करने के लिए मुझे 10 माह तक शिक्षण कार्य से दूर हो गई
27 अगस्त2013 को अंतर्जनपदीय तबादला करवा मेरी नियुक्ति वर्तमान विद्यालय प्राथमिक विद्यालय जिरसमी प्रथम, विकास खंड, शीतल पुर, एटा में हुई,यहाँ का भौतिक परिवेश सामान्य था,छात्र संख्या225 के लगभग थी,लेकिन ठहराव की कमी थी । पूरे गाँव के बच्चे विद्यालय प्रांगण में क्रिकेट खेलतें थे और विद्यालय सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचाते थे इसलिए कोई पेड़ पौधे सुरक्षित नहीं रहते थे। विद्यालय में मवेशी घुस कर गन्दगी कर जाते थे, इन सबका समाधान करना था,जिसके लिए निम्न प्रयास किये गए:-
🔺सर्वप्रथम विद्यालय का गेट सही करवाया और मवेशियों से सुरक्षा की गई ।
🔺विद्यालय में आने के बाद बिना वजह बच्चों के घर जाने से रोक।
🔺मध्यावकाश में भी बरतन लेने जाने से रोक(इसका फायदा,बच्चों का ठहराव, बच्चों की उपस्थिति बढ़ी)।
🔺प्रार्थना सभा ,समूह गान, राष्ट्र गान,स्वच्छता गीत इत्यादि । 
🔺प्रार्थना सभा में सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछना।
🔺प्रत्येक बुधवार को गणवेश ओर शारीरिक स्वच्छता की जाँच।
🔺नो बैग डे में पुरानी व्यर्थ वस्तुओं से सुंदर वस्तुओं का निर्माण।
🔺खेल सामग्री की व्यवस्था।
🔺रुचि पूर्वक शिक्षण एवं भयमुक्त वातावरण।
🔺नियमित एवं स्वच्छ आने वाले बच्चों लो पुरस्कृत करना।
🔺कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को सम्मानित करना।
🔺student of the year award प्रदान करना।
🔺विदाई समारोह, नामांकन मेला,परीक्षा फल वितरण समारोह आयोजित करना, नवीन नामांकित बच्चों को उपहार देना।
🔺अभिभावकों से घर जाकर संपर्क, PTM और SMC बैठक करना।
🔺जरूरत मंद बच्चों को यथा संभव सहयोग देना।
🔺 दो वर्षों से समस्त बालिकाओं को राखी सिंह के सहयोग से laggies   वितरण किया ।सभी बच्चों को टोपी वितरित करना
🔺समय समय पर मेहँदी, चित्र कला  सुलेख, एवं खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन
      अकेला चना, भाड़ नही फोड़ सकता,मेरे सभी सार्थक प्रयासो में मेरे   सहयोगियो का विशेष योगदान रहा है तहे दिल से आभार😊
मिशन शिक्षण संवाद से जुड़ने से   काफ़ी सीखने को मिला, विद्यालय  को बेहतर बनाने के लिए मैं सदैव प्रयास रत थी,प्रयास रत हूँ, प्रयास रत रहूँगी.........
😊🙏😊

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews