अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,81,साधना ,आगरा

*👩🏻‍🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2340373949573522&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण- 81*
(दिनाँक- 23 मई 2019)
नाम- साधना
पद- सहायक अध्यापक
विद्यालय- प्राथमिक विद्यालय किला,
बाह, आगरा

सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-
👉 *👩🏻‍🎓अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफलता की कहानी*

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तिकरण -
(दिनाँक- 2019)

नाम- साधना
पद- सहायक अध्यापिका
विद्यालय- प्रा.वि. किला, बाह, आगरा ।
सफलता एवं संघर्ष की कहानी:- 👉🏻
मैं साधना प्रा.वि. किला, बाह, आगरा में सहायक अध्यापिका के पद पर 29 अगस्त 2016 से कार्यरत हूँ ।
विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थीयों को स्कूल में ठहराव के लिए प्रेरित किया गया।
१) नियुक्ति के समय 2016 में छात्र संख्या *45* थी और आज वर्तमान में *157* है ।
२) विद्यालय परिसर को विद्यार्थियों के साथ मिलकर पेड़-पौधे लगाकर सुसज्जित किया ।
३) नये नवाचारों के प्रयोगों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करना ।
४) कला और क्राफ्ट के द्वारा विद्यार्थियों में रचनात्मक ऊर्जा का विकास।
५) हर माह की अंतिम तिथि को हर कक्षा के छात्र/छात्रा को अधिक उपस्थित होने बाले को पुरस्कृत किया जाना ।
६) छात्र की अनुपस्थिति होने पर उसके अभिभावकों से संपर्क साधना ।
७) सत्र के अंतिम समय पर वार्षिक महोत्सव के दौरान विदाई समारोह के साथ परिणाम घोषित करना व सालभर साफ स्वक्ष आने बाले बच्चे को शाइनिंगस्टार प्रदान करना ।
८) विभिन्न पर्वों पर प्रतियोगिताएँ आयोजित करके उनका प्रतिभाग करा कर उनके अंदर अभिनय कला को विकसित करना ।
९) अंतररास्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं की महिला अभिभावकों को सम्मानित कर बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर दिया ।
१०) सुबह प्रार्थना सभा में बच्चों के द्वारा हिंदी , अंग्रेजी सुविचार व सामान्यज्ञान के प्रश्नों का पूछा जाना ।
११) मासिक टेस्ट लेकर बच्चों के ज्ञान का मूल्यांकन करना ।
१२) ब्लॉक स्तर पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा छात्र/छात्राओं की शिक्षण में विशेष रुचि को बढ़ाने के लिए सम्मानित किया जाना ।

भारतीय समाज या पूरी दुनियाँ के सुधार के लिए , लड़कियों को अच्छी तरह से शिक्षित होना चाहिए ।
अगर हम एक लड़की को शिक्षित करते हैं , इसका अर्थ है कि हम एक परिवार और पूरे देश को शिक्षित करते हैं ।

👩‍👧‍👦लड़का लड़की एक समान, आओ मिलकर चलाएँ अभियान 🇮🇳
इसी के साथ खुशी की बात ये है कि
आज हमारा विद्यालय उत्कृष्ठ विद्यालयों की श्रेणी में है ।

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews