७१९~ अनमोल रत्न विनीता कुमारी गोयल उच्च प्राथमिक विद्यालय कुकण्डई ब्लॉक- खैरागढ़, जनपद- आगरा, राज्य- उत्तर प्रदेश
🏅#अनमोल_रत्न शिक्षक -2025🏅
"अच्छाई के प्रकाश से ही बुराई के अन्धकार को मिटाया जा सकता है। किसी के द्वारा खींची जा रही नकारात्मकता की लाइन को छोटा करने के प्रयासों में उलझने से अच्छा है कि हम सभी अपनी सकारात्मकता की लाइन इतनी अधिक लम्बी कर दें कि नकारात्मकता की लाइन व नकारात्मक लोग स्वयं ही नगण्य हो जायें।"मित्रों इसी आशा और उम्मीद के साथ सतत सकारात्मकता की लाइन को लम्बी करते हुए आज मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से आप सभी के लिए एक ऐसी अनमोल_रत्न शिक्षिका बहन का परिचय लेकर आये हैं। जिनके अनुकरणीय एवं प्रेरक प्रयास हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए भी उपयोगी एवं विद्यालय के विकास में सहायक साबित हो सकते हैं।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए जा रहे कुछ प्रेरक प्रयासों को-
👉1- शिक्षक- विनीता कुमारी गोयल
👉2- विद्यालय- उच्च प्राथमिक विद्यालय कुकण्डई, ब्लॉक- खैरागढ़, जनपद- आगरा, राज्य- उत्तर प्रदेश।
👉3- शिक्षक के रूप में सेवा की शुरुआत का वर्ष 23 सितंबर- 2015
https://www.facebook.com/share/p/14G8kfvm2C3/
👉4- शिक्षक के रूप में आप द्वारा विद्यालय, बच्चों और समाज के बीच किए गये स्वैच्छिक स्वयंसेवी के रूप में प्रेरक, अनुकरणीय एवं सकारात्मक कार्यों का संक्षिप्त विवरण।
💢ग्राम समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा।
💢विद्यालय में छात्राओं की संख्या छात्रों की अपेक्षा दुगनी रहती है।
💢विद्यालय की छात्र लगातार कई वर्षों से ब्लॉक स्तर व जिले स्तर में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं वह सम्मान प्राप्त कर रहे हैं।
💢राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर की परीक्षा प्रतियोगिता हेतु छात्रों को तैयार करना।
💢 पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम ग्राम स्तर पर आयोजित कराना।
💢 सामुदायिक सहयोग द्वारा विद्यालय परिवेश में सुधार।
👉5- वर्तमान विद्यालय में आपके द्वारा किए जा रहे प्रेरक प्रयास।
2025-117
2024-127
2023-134
👉B- विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिशत- लगभग 85%
👉C- विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या- 60%
2024-127
2023-134
👉B- विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिशत- लगभग 85%
👉C- विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या- 60%
👉D- विद्यालय के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता।
वर्ष, परीक्षा का नाम, उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या
*राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा*
2025- 3 छात्र
2024- 6 छात्र इनमें से दो छात्र, जिले में टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया।
2023-2 छात्र
💢इंस्पायर अवार्ड मानक योजना
2024- 2 छात्र जिले स्तर के लिए चयनित हुए तथा इनमें से एक छात्रा का चयन इस वर्ष *प्रदेश स्तर* के लिए किया गया हैl
💢अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश
परीक्षा वर्ष 2023 24 में 2 छात्र चयनित हुएl
वर्ष 2024- 25 में 4 छात्र चयनित हुए हैंl
💢4 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में ब्लॉक लेवल से प्रतिभाग कर जिले में स्थान प्राप्त कर रहे हैं।
💢वर्ष 2024 25 में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
👉E- खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की सफलता।
💢 बालक बालिकाओं की खो-खो कबड्डी की टीम न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त।
ब्लॉक स्तर पर द्वितीय (खो-खो) तृतीय स्थानl (कबड्डी)।
💢ब्लॉक स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यालय की सांस्कृतिक टीम सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति देती है।
👉6- शिक्षक के रूप में शोध, नवाचार आदि यदि कोई हो तो उसका संक्षिप्त विवरण।
छात्रों को विज्ञान गणित विषय में रोचकता हेतु LBD का प्रयोग।
👉7- संकलन-
प्रियंका गौतम (स०अ०), कंप वी कन्या एतमादपुर,
एतमादपुर, आगरा
नोट- यदि आप भी एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक हैं और आपने भी अपने विद्यालय में कुछ ऐसे प्रेरक और अनुकरणीय कार्य किए हैं जो हम जैसे अनेकों शिक्षकों के लिए भी प्रेरक एवं अनुकरणीय हो सकते हैं तो उसका विवरण और विवरण को प्रमाणित करती हुई कुछ महत्वपूर्ण फोटो मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर जरूर भेजें। क्योंकि जिस तरह से सरकारी शिक्षा और शिक्षक के नाम पर अनेकों भ्रम और भ्रान्तियों के साथ उसके सामाजिक विश्वास को कमजोर करने के लिए, नकारात्मकता फैलाई जाती रहती है, उसके लिए हम सभी को अपनी सकारात्मकता की लाइन इतनी अधिक लम्बी करनी होगी। जिससे नकारात्मकता फैलाने वाले स्वयं एक दिन सकारात्मक होकर सरकारी शिक्षा और शिक्षक के प्रयासों को मानने एवं स्वीकारने को मजबूर हो जायें। क्योंकि-
"हमने ही बदला था। हम ही बदल रहे हैं। हम ही बदलकर रहेंगे"
धन्यवाद!🙏🙏🙏
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
04-09-2025





























Comments
Post a Comment