148/2025, बाल कहानी- 12 सितम्बर


#बाल_कहानी- #महापुरुषों से सीख
------------------------

बाल कहानी की सभी वीडियो देखने हेतु यूट्यूब प्लेलिस्ट को क्लिक करें 👇

क्षं
राखी प्राथमिक विद्यालय बौखर में कक्षा चार की छात्रा है। आज वह बहुत खुश है। आज उसको अपनी बड़ी बहन के साथ कालेज जाने का अवसर प्राप्त हुआ। उसकी बड़ी बहन मुस्कान ब्रह्मानन्द महाविद्यालय में स्नातक की स्टूडेंट है। आज महाविद्यालय में तेरह सितम्बर को स्वामी ब्रह्मानन्द जी के स्मृति दिवस के अवसर पर व्याख्यान माला एवं ब्रह्मानन्द पुरस्कार समिति द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रम सम्पन्न होने हैं। प्रत्येक वर्ष शिक्षा एवं गौ सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वामी ब्रह्मानन्द पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
वहाँ प्रवक्ताओं द्वारा व्याख्यान माला में स्वामी ब्रह्मानन्द जी के बारे में विस्तार से बताया गया। 
"स्वामी ब्रह्मानन्द जी ने महात्मा गाँधी के साथ आजादी के आन्दोलनों में भाग लिया और गौहत्या निषेध के लिए काम किया। शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होनें पहले इण्टर कालेज की स्थापना की तथा बाद में महाविद्यालय की। वे  सन् 1967 से सन् 1977 तक हमीरपुर से सांसद भी रहे।" एक महान पुरूष के बारे में ये सब जानकर राखी को बहुत खुशी हुई। स्वामी जी  जैसे महापुरूषों से सीख लेकर राखी ने जीवन को आदर्श बनाने के लिए दृढ़ निश्चय किया। पढ़-लिखकर जीवन को समाज सेवा के लिए समर्पित करने हेतु राखी ने खुद को आश्वासन दिया।

#संस्कार_सन्देश - 
हमें जीवन में महापुरुषों के आदर्श गुणों को अपनाना चाहिए एवं उनसे सीख लेते हुए उनके बनाये हुये मार्ग पर चलना चाहिए।

कहानीकार- 
#मिथुन_भारती (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय बौखर
वि० क्षे० सरीला, जनपद- हमीरपुर (उ०प्र०)

✏️संकलन
📝टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद
#दैनिक_नैतिक_प्रभात

Comments

Total Pageviews