२०७~ बिपिन शुक्ला PS पसनारा, सैथा, संतकबीरनगर

💎🎖अनमोल रत्न 🏅💎
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्न शिक्षक साथी भाई बिपिन शुक्ला जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच से अपने विद्यालय को ही दान और धर्म का सच्चा केन्द्र चुना।
आज जहाँ बहुत से मानव, धर्म को व्यक्तिगत स्वार्थ, दिखावा और प्रदर्शन ही मानने लगे हैं। जिसके परिणाम में एक मानव, दूसरे मानव की हत्या की पराकाष्ठा तक चला जाता है। यहाँ तक की बड़े-बड़े धर्म रक्षक बैरागियों को इस पराकाष्ठा तक जाते हुए सुना है। वहीं आज भी विपिन जी जैसे धर्म रक्षक हैं जिन्हें पता है कि मानवता की रक्षा और उसको पोषित करने से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता है। जिन्हें पता है कि एक विद्यालय के, विकास के, परिणाम से, शिक्षा और दीक्षा द्वारा पीढ़ियों तक मानवता को मजबूत करने वाला आधार बन कर तैयार होता है। इसीलिए आपने अपने व्यक्तिगत धन को भी विद्यालय में लगा कर ऐसे लोगों को संदेश दिया है जो विद्यालयों के लिए प्राप्त धन पर भी अपना अधिकार समझते हैं और बाद में अपने को श्रेष्ठ धार्मिक बनने के लिए स्थान विशेष पर जाकर इष्ट के सामने आडम्बर रचते हैं।
  ऐसे सहृदय मानवता के प्रेरक भाई विपिन जी को मिशन शिक्षण संवाद की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!

आइये देखते हैं विपिन जी के 20 छात्रों वाले विद्यालय को 200 के ऊपर पहुँचाने वाले प्रेरक प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2045884629022457&id=1598220847122173

मैं 2015 फरवरी में अपने विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया तब मेरे विद्यालय की स्थिति बहुत ही दयनीय थी। मात्र 20 बच्चे थे। लेकिन मैं अपनी मेहनत और प्रयास के साथ लगा रहा। इन प्रयासों को परिणाम तक पहुँचाने के लिए हमने अपने विद्यालय में अपने पास से लगभग दो लाख रुपए लगाकर विद्यालय की दशा और दिशा दोनों बदलने में कामयाब रहा। आज मेरे विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में चुना गया है पूरे जनपद में सम्मानित स्थान पर अब मेरे विद्यालय का नाम आता है। वर्तमान सत्र में मेरे विद्यालय में नामांकन 237 है। जिसमें 200 से 210 तक रोज की उपस्थिति रहती है। मेरे विद्यालय का शैक्षिक स्तर इतना अच्छा है कि आज तक कोई अधिकारी असंतुष्ट होकर नही गया।
साभार:
बिपिन शुक्ला (HT)
PS पसनारा, सैथा, संतकबीरनगर





















👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानते हों और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--

👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।

👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।

उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०

निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत करा कर सहयोग करें।

धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों🙏🙏🙏
विमल कुमार
कानपुर देहात
13/03/2018

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews