मिलावट

जंगल में भालू मरा
लगा शेर  पर  दोष ।
बना गवाह भेड़िया
पकडा गया खरगोश ।।

भालू मरा कैसे भैया
हुई जांच - पड़ताल ।
बंदर दरोगा ने कराई
खाद्य विभाग से पड़ताल ।।

खाद्य विभाग ने लगाया
पता कैसे मरा था भालू ।
एक दुकान पे खाए समोसे
जिसमें थे सड़े हुए आलू ।।

दुकान थी सियार की जो
बेचता था माल मिलवाटी ।
खरगोश हुआ बइज्जत बरी
सियार   को   हुई   फांसी ।।

रचयिता
गोपाल कौशल
नागदा जिला धार मध्यप्रदेश
99814-67300
रोज एक - नई कविता 
Email ID : gopalkaushal917@gmail.com
©स्वरचित ®

Comments

Total Pageviews