आओ राष्ट्र-निर्माण करें
मिशन-शिक्षण आह्वान करे
आओ राष्ट्र-निर्माण करें।
नन्हें, कोमल बाल-वृन्द में
शिक्षा का संचार करें।।
लक्ष्य लेकर चलें हैं हम
सब पढें - सब बढें मगर
भौतिकतावादी युग में कुछ
कर्त्तव्य-बोध का रहे असर।।
साक्षरता का बिगुल बजा
उतरीं शारदा धरा -धाम।
अभिभावक!हे मात-पिता!
कर लो अब रोशन चिराग।।
MDM का ताजा भोजन
दूध और फल का वितरण।
बैग - पुस्तक, जूता - मोजा
ड्रेस-स्वेटर सब हुआ सुलभ।।
उच्च-शिक्षा के सपनों की
नींव संवारें बेसिक-शिक्षा।
बच्चों का बुनियादी हक
प्राप्त करें नि:शुल्क-शिक्षा
संकल्प यही संधान करें
आओ राष्ट्र-निर्माण करें।।
रचयिता
रेनू अग्रहरि,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर,
जनपद-सुलतानपुर।
आओ राष्ट्र-निर्माण करें।
नन्हें, कोमल बाल-वृन्द में
शिक्षा का संचार करें।।
लक्ष्य लेकर चलें हैं हम
सब पढें - सब बढें मगर
भौतिकतावादी युग में कुछ
कर्त्तव्य-बोध का रहे असर।।
साक्षरता का बिगुल बजा
उतरीं शारदा धरा -धाम।
अभिभावक!हे मात-पिता!
कर लो अब रोशन चिराग।।
MDM का ताजा भोजन
दूध और फल का वितरण।
बैग - पुस्तक, जूता - मोजा
ड्रेस-स्वेटर सब हुआ सुलभ।।
उच्च-शिक्षा के सपनों की
नींव संवारें बेसिक-शिक्षा।
बच्चों का बुनियादी हक
प्राप्त करें नि:शुल्क-शिक्षा
संकल्प यही संधान करें
आओ राष्ट्र-निर्माण करें।।
रचयिता
रेनू अग्रहरि,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर,
जनपद-सुलतानपुर।
Comments
Post a Comment