आकार - प्रकार
1-- चार भुजा और एक आकार
कहें चतुर्भुज..... जानकार
होता खिड़की का आकार
कर लो साथी इससे ..प्यार
■■■■■■■■■■■■■■
2-- चार भुजा दो दो की होती
है समान लंबाई आयत की
समझो जैसे घर पर अपने
दादा जी की .......चारपाई
【】【】【】【】【】【】
3-- तीन कोने पा बनता त्रिकोण
कहीं भी हों जुड़ जाते कोण
त्रिभुज गणित में नाम कहाया
रूप सलोना इसने .......पाया
∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆
4-- पकड़ पेंसिल नोंक घुमाओ
बिल्कुल भी न चोंच उठाओ
सुंदर सा गोला पा ...जाओ
वृत्त और सर्किल कह जाओ
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
5-- गोले को जो लंबा खींचो
कुछ न सोचो आँखें मीचो
रूप नया इक मिल जायेगा
अण्डाकार जो कहलायेगा
0000000000000000000
6--आसमान में तारा देखो
रूप सलोना दिखता है
पाँच कोण का तारा है ये
गिनतारा में चमकता है
★★★★★★★★★★★★★
रचयिता
डा0 रश्मि दुबे,
प्राथमिक विद्यालय उस्मान गढ़ी,
जनपद-गाजियाबाद।
कहें चतुर्भुज..... जानकार
होता खिड़की का आकार
कर लो साथी इससे ..प्यार
■■■■■■■■■■■■■■
2-- चार भुजा दो दो की होती
है समान लंबाई आयत की
समझो जैसे घर पर अपने
दादा जी की .......चारपाई
【】【】【】【】【】【】
3-- तीन कोने पा बनता त्रिकोण
कहीं भी हों जुड़ जाते कोण
त्रिभुज गणित में नाम कहाया
रूप सलोना इसने .......पाया
∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆
4-- पकड़ पेंसिल नोंक घुमाओ
बिल्कुल भी न चोंच उठाओ
सुंदर सा गोला पा ...जाओ
वृत्त और सर्किल कह जाओ
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
5-- गोले को जो लंबा खींचो
कुछ न सोचो आँखें मीचो
रूप नया इक मिल जायेगा
अण्डाकार जो कहलायेगा
0000000000000000000
6--आसमान में तारा देखो
रूप सलोना दिखता है
पाँच कोण का तारा है ये
गिनतारा में चमकता है
★★★★★★★★★★★★★
रचयिता
डा0 रश्मि दुबे,
प्राथमिक विद्यालय उस्मान गढ़ी,
जनपद-गाजियाबाद।
Comments
Post a Comment