रंग बिरंगी होली
आओ बच्चों हम सब खेले रंगों का त्यौहार रे,
रंग बिरंगी होली आयी लेकर खुशियाँ हजार रे।
कोई पिचकारी से खेले,
कोई उड़ाये गुलाल रे,
कोई गुब्बारा भर फेंके,
पानी का बौछार रे।
आओ बच्चों हम सब खेले रंगों का त्यौहार ये,
रंग बिरंगी होली आयी लेकर खुशियाँ हजार रे ।
कोई खाये पुआ मिठाई,
कोई खाये पकवान रे,
कोई पापड़ चिप्स खाये,
गुजिया की बहार रे ।
आओ बच्चों हम सब खेले रंगों का त्यौहार ये,
रंग बिरंगी होली आयी लेकर खुशियाँ हजार रे।
होली प्यार का त्यौहार है,
सब लोग खेले साथ रे,
न कोई छोटा न कोई बड़ा ,
ये है मस्ती का सौगात रे ।
आओ बच्चों हम सब खेले रंगों का त्यौहार ये,
रंग बिरंगी होली आयी लेकर खुशियाँ हजार रे ।
आयी मनभावन फगुआई ,
चारों तरफ हरियाली छायी ,
खेतों बागों में फसलें, फल ऐसे झूमे,
जैसे करके सौ श्रृंगार रे ।
आओ बच्चों हम सब खेले रंगों का त्यौहार ये,
रंग बिरंगी होली आयी लेकर खुशियाँ हजार रे ।
रचयिता
बिधु सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गढी़ चौखण्ड़ी,
विकास खण्ड-बिसरख,
जनपद-गौतमबुद्धनगर।
रंग बिरंगी होली आयी लेकर खुशियाँ हजार रे।
कोई पिचकारी से खेले,
कोई उड़ाये गुलाल रे,
कोई गुब्बारा भर फेंके,
पानी का बौछार रे।
आओ बच्चों हम सब खेले रंगों का त्यौहार ये,
रंग बिरंगी होली आयी लेकर खुशियाँ हजार रे ।
कोई खाये पुआ मिठाई,
कोई खाये पकवान रे,
कोई पापड़ चिप्स खाये,
गुजिया की बहार रे ।
आओ बच्चों हम सब खेले रंगों का त्यौहार ये,
रंग बिरंगी होली आयी लेकर खुशियाँ हजार रे।
होली प्यार का त्यौहार है,
सब लोग खेले साथ रे,
न कोई छोटा न कोई बड़ा ,
ये है मस्ती का सौगात रे ।
आओ बच्चों हम सब खेले रंगों का त्यौहार ये,
रंग बिरंगी होली आयी लेकर खुशियाँ हजार रे ।
आयी मनभावन फगुआई ,
चारों तरफ हरियाली छायी ,
खेतों बागों में फसलें, फल ऐसे झूमे,
जैसे करके सौ श्रृंगार रे ।
आओ बच्चों हम सब खेले रंगों का त्यौहार ये,
रंग बिरंगी होली आयी लेकर खुशियाँ हजार रे ।
रचयिता
बिधु सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गढी़ चौखण्ड़ी,
विकास खण्ड-बिसरख,
जनपद-गौतमबुद्धनगर।
Comments
Post a Comment