बयार नवाचार चली
बयार नवाचार चली, सबक सुधार चली,
कौशल निखार चली, हर जन जन को।
कर कर देखें बाल, और पूछते सवाल,
प्राप्त करें नव ज्ञान, साइंस गणित को।
कठिन से कठिन बात, टीएलएम से होती ज्ञात,
गुंजाइश न होती कहीं, दूर करे भ्रम को।
साथ साथ सब पढ़ें, पढ़ लिख आगे बढ़ें,
मीना मञ्च से सिखावै, बात मीना सबको।
ग्राम ग्राम हर शाम, चर्चा होती शिक्षा नाम,
शिक्षा बेसिक से संवारो, अब बाल मन को।
रचयिता
मंजू शर्मा,
इंचार्ज प्रधानाध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय ताहरपुर,
विकास खण्ड-इगलास,
जनपद-अलीगढ़।
कौशल निखार चली, हर जन जन को।
कर कर देखें बाल, और पूछते सवाल,
प्राप्त करें नव ज्ञान, साइंस गणित को।
कठिन से कठिन बात, टीएलएम से होती ज्ञात,
गुंजाइश न होती कहीं, दूर करे भ्रम को।
साथ साथ सब पढ़ें, पढ़ लिख आगे बढ़ें,
मीना मञ्च से सिखावै, बात मीना सबको।
ग्राम ग्राम हर शाम, चर्चा होती शिक्षा नाम,
शिक्षा बेसिक से संवारो, अब बाल मन को।
रचयिता
मंजू शर्मा,
इंचार्ज प्रधानाध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय ताहरपुर,
विकास खण्ड-इगलास,
जनपद-अलीगढ़।
Comments
Post a Comment