बचपन की होली

याद करूँ बचपन की होली,
सुन्दर, स्वप्न सरीखा है ।
रिश्तों की अनुभूति कहाँ अब,
रंग भी एकदम फीका है ।।

ढ़ोलक और मंजीरे की,
थाप कहाँ हम सुनते हैं ।
गीतों का माधुर्य खो गया, 
सोचो कैसे हम रहते हैं ।।

आओ फिर से फगुवा गायें,
होली में हुड़दंग मचायें ।
बचपन में जो खेली होली,
आज उसी से रंग चुरायें ।।

आओ प्यारे मन के कर से,
एक दूजे को रंग लगाएँ ।
पावन होली शुभ हो सबका,
ऐसा आज मनायें हम।।

रचयिता
नरेंद्र बहादुर सिंह,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरारी,
विकास खण्ड-सुइथाकलां, 
जनपद-जौनपुर।


Comments

Total Pageviews