समर्पण
ऐ देश के शहीद सपूतों शत-शत नमन तुमको नमन।
तन समर्पित
मन समर्पित,
और यह जीवन समर्पित,
ऐ देश के शहीद सपूतों शत-शत नमन तुमको नमन ।
पिता की उम्मीद समर्पित,
माँ की ममता समर्पित,
सुहागिन का सिन्दूर समर्पित।
शत-शत नमन तुमको नमन
ऐ देश के शहीद सपूतों शत-शत नमन तुमको नमन
घर की हर खुशियाँ समर्पित
गाँव की गलियाँ समर्पित,
अपनों के प्रति त्याग समर्पित
वीर सपूत तुमने किया।
ऐ देश के शहीद सपूतों शत-शत नमन तुमको नमन ।
देश के प्रति प्यार समर्पित
देश के प्रति सद्भाव समर्पित,
देश के प्रति सम्मान समर्पित
वीर सपूत तुमने किया।
ऐ देश के शहीद सपूतों शत-शत नमन तुमको।
रचयिता
बिधु सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गढी़ चौखण्ड़ी,
विकास खण्ड-बिसरख,
जनपद-गौतमबुद्धनगर।
तन समर्पित
मन समर्पित,
और यह जीवन समर्पित,
ऐ देश के शहीद सपूतों शत-शत नमन तुमको नमन ।
पिता की उम्मीद समर्पित,
माँ की ममता समर्पित,
सुहागिन का सिन्दूर समर्पित।
शत-शत नमन तुमको नमन
ऐ देश के शहीद सपूतों शत-शत नमन तुमको नमन
घर की हर खुशियाँ समर्पित
गाँव की गलियाँ समर्पित,
अपनों के प्रति त्याग समर्पित
वीर सपूत तुमने किया।
ऐ देश के शहीद सपूतों शत-शत नमन तुमको नमन ।
देश के प्रति प्यार समर्पित
देश के प्रति सद्भाव समर्पित,
देश के प्रति सम्मान समर्पित
वीर सपूत तुमने किया।
ऐ देश के शहीद सपूतों शत-शत नमन तुमको।
रचयिता
बिधु सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय गढी़ चौखण्ड़ी,
विकास खण्ड-बिसरख,
जनपद-गौतमबुद्धनगर।
Comments
Post a Comment