२०८~ कविता (प्र०अ०) प्रा०वि० पाली, पुवांरका, जनपद-सहारनपुर

💎🏅अनमोल रत्न🏅💎
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न शिक्षिका बहन कविता जी से करा रहे हैं। जिन्होंने सकारात्मक सोच की शक्ति से एक ऐसे विद्यालय को सामाजिक विश्वास का प्रतीक बना दिया। जहाँ प्रतिकूलताओं का इतना प्रभाव कि न तो पहुँचने का रास्ता, न समाज का सहयोग और न ही किसी जिम्मेदार के प्रोत्साहित करने वाले दो शब्द। फिर भी आपकी मेहनत और लगन ने यह प्रमाणित कर दिया है कि:-
"कोशिश कर, हल निकलेगा।
आज नहीं तो कल निकलेगा।।"
जिससे आज आपका विद्यालय समाज के बीच विश्वास और प्रेरणा का स्रोत बन गया।

तो आईये देखते हैं अनमोल रत्न बहन कविता जी के प्रेरक प्रयासों की एक झलक:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2047431288867791&id=1598220847122173

ये मैरा विद्यालय है, प्राथमिक विद्यालय पाली, ब्लॉक-पुवांरका, सहारनपुर। जिसे इस मुकाम पर आते-आते लगभग 9 वर्ष का समय लग गया। क्योंकि पाली गाँव एक इंटीरियर का ऐसा गाँव है, जहाँ आवागमन की सुविधा सुलभ नहीं है। जिससे अधिकारी भी वहाँ जाना पसंद नहीं करते है। एक उदासीन व शिक्षा के मामले में उपेक्षित सा गाँव, जहाँ गाँव वालो का भी सरकारी विद्यालय में सहयोग न के बराबर ही रहा। ऐसी स्थिति मिली स्टाफ के नाम पर 2 शिक्षामित्र उसमें से भी एक हमेशा ही अनुउपस्थित रहते कोई अध्यापक आना भी मुश्किल। तब भी मैंने अपने प्रयासों में कमी नहीं होने दी और मेहनत जारी रखी परिणाम नामंकन में बढोत्तरी हुई और अब गाँव वालों का सरकारी विद्यालय के प्रति धारणा बदली। एक महिला होकर और दूर से आकर विद्यालय में निष्ट्ठा पूर्वक किया काम धीरे-धीरे रंग लाया। अब विद्या स्टाफ भी बढ़ा और वह भी कर्मठ, अपने प्रयासों से मैंने विद्यालय में दिवारों व कमरों में चित्रकारी कराई।

जरजर हो चुके कमरो की मरम्मत कराई पुट्टी लगवाकर एेस पेंट कराया ,फुलवारी लगवाई ,छात्रो को समय सम़य पर ईनाम दिये सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये और खण्ड शि.अ.महोदय को आग्रह पूर्वक वि. मे आमन्त्रित किया जिससे ग्रामिणो का भी मनोबल बढा और स्टाफ व छात्रो मे भी नव स्फूर्ति आइ छात्रो को मैने टाई बैल्ट आई कार्ड आदि स्व मद से बाटे वि.मेभौतिक सुविधा बढाने हेतु हमेशा प्रयास किये आज मेरा वि अंग्रेंजी माध्यम हेतु चुना गया है। मैं यही आशा करूँगी कि कम से कम अब तो विभाग से सक्रीय सहयोग मिले जिससे छात्रों को और भी बेहतर अवसर मिल सकें ताकि वे अपना योगदान कर कल का उज्जवल समाज बना सकें।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
कविता (प्र०अ०)
प्रा०वि० पाली, पुवांरका
जनपद-सहारनपुर

























👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानते हों और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--

👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।

👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।

उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०

निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत करा कर सहयोग करें।

धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों🙏🙏🙏
विमल कुमार
कानपुर देहात
20/03/2018

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews