२०९~ मुकुल कुमार सिंह PS पूरेरिसालसिंह, औराई, भदोही

💎🏅अनमोल रत्न🏅💎

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्न शिक्षक साथी भाई मुकुल कुमार सिंह जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच से एक ऐसे विद्यालय को समाज में विश्वास के रूप में स्थान दिलाया, जिसकी पहचान कभी अस्त व्यस्त और अनुपस्थिति के रूप में हुआ करती थी। समाज के बीच शिक्षक के सम्मान और स्वाभिमान के आधार को मजबूत करने के लिए ऐसे अनमोल रत्न शिक्षक साथी को सहयोगी विद्यालय परिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं!

आइये देखते हैं आपके द्वारा किये गये कुछ अनमोल प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2048394078771512&id=1598220847122173

मैं मुकुल कुमार सिंह (इ०प्र०अ०) प्राथमिक विद्यालय पूरेरिसाल सिंह विकास खंड-औराई, जनपद-भदोही
मेरी प्रथम नियुक्ति इस विद्यालय में दिनांक 09-11-2015 को सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। उसी दिन श्री शैलेश कुमार सिंह की नियुक्ति भी इसी विद्यालय में हुई। इससे पहले यह विद्यालय एक प्रशिक्षु शिक्षक के सहारे चल रहा था। विद्यालय का चार्ज शैलेश सर ने लिया। विद्यालय में नामांकन तो 141 था परंतु उपस्थिति 25 से 30 बच्चों की। सभी अभिलेख भी अस्त व्यस्त थे। कुल मिला कर विद्यालय पूरे न्याय पंचायत में सबसे निम्न स्तर पर था। प्रारंभ में हमने यह तय किया कि प्रार्थना करवाने के बाद शैलेश सर विद्यालय में बच्चो को संभालेंगे और मैं स्वयं प्रतिदिन गांव में अभिवावकों से सम्पर्क करने जाने लगा। यह प्रक्रिया लगभग 3 माह तक अनवरत चलती रही। उपस्थिति लगभग 60% तक रहने लगी। उसके उपरांत अभिवावकों से संपर्क को सप्ताहांत में करना प्रारंभ किया। बच्चो को कक्षा में ठहराव के लिए तरह तरह के एक्टिविटी मेरे और शैलेश सर द्वारा कराए जाने लगे। परंतु अभिवावकों की उदासीनता और गांव के कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा विद्यालय में बार-बार तरह-तरह की समस्या आती रहती थी। कुछ अप्रिय घटनाएं भी मेरे साथ हुई। इस बीच विद्यालय में 15 अगस्त 2016 का आयोजन बड़े ही अच्छे तरीके से हुआ और एक बच्चे की बीमारी में मैंने स्वयं BHU में रक्तदान किया और उसके पिता को आर्थिक सहायता भी की। इस घटना के बाद ग्रामीणों के सोच में बदलाव आने लगा। इसी बीच दिसंबर 2016 में श्री शैलेश सर ने श्री सुशील कुमार के साथ पारस्परिक स्थानांतरण करवा लिया और विद्यालय का चार्ज मेरे पास आ गया। चार्ज पाने के बाद मैंने बच्चों के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री बनानी शुरू की जिसकी प्रेरणा मुझे मिशन शिक्षण संवाद से मिली।
ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय में टाइल्स लगवाया गया। उसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाध्यापक कक्ष की दशा में सुधार किया। हर माह सर्वाधिक उपस्थिति के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बाल संसद का गठन कर इसके सहयोग से SMC, PTM, MTA का प्रति माह आयोजन होने लगा। हर शनिवार को no bag day पर तरह तरह के एक्टिविटी (मेहँदी कॉम्पिटिशन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, खेल, रंगोली प्रतियोगिता, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, दीप सजावट प्रतियोगिता, आर्ट & क्राफ्ट प्रतियोगिता, कुकिंग without फायर इत्यादि।)
विद्यालय में dustbeen और क्लासरूम को प्रिंट रिच एनवायरनमेंट से सुसज्जित किया गया। फर्स्ट एड बॉक्स बनाया गया। सूचना पट्ट का निर्माण किया गया और प्रार्थना सभा मे प्रतिदिन आज का सुविचार, आज का इतिहास, सामान्य ज्ञान के प्रश्न, आज के मुख्य समाचार इत्यादि जोड़े गए। इन सभी कार्यो में श्री सुशील कुमार (शि०मि०) द्वारा पूरा सहयोग मिला।
और पता ही नही चला कि कब विद्यालय में उपस्थिति 80% पहुंच गई। मैं तन्मयता से विद्यालय के विकास में लगा रहा और लगा रहूंगा।
आज मेरे विद्यालय के बच्चे कान्वेंट के बच्चो से गर्व से तुलना करते है और कहते फिरते है कि हमारा विद्यालय तुम्हारे विद्यालय से अच्छा है। वे बच्चे जो मुझे देख कर खेतों में भागते थे वे आज समय से प्रतिदिन विद्यालय आते है यहाँ तक कि अभिवावकों के रोकने पर भी नही रूकते।
विद्यालय विकास की ओर अग्रसर है।
इन सभी प्रयासों में मेरी ओर से अभी तक लगभग 20000 रुपये खर्च हुए है।











सम्पर्क सूत्र:
7398826595
Facebook page प्राथमिक विद्यालय पूरेरिसाल सिंह विकास खंड औराई
You tube: Mukul Singh ps poorerisal singh

👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानते हों और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--

👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।

👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।

उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०

निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत करा कर सहयोग करें।

धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों🙏🙏🙏
विमल कुमार
कानपुर देहात
22/03/2018

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews