२१०~ वन्दना यादव प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट लोढ़वार, चित्रकूट

💎🏅अनमोल रत्न🏅💎

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न शिक्षिका बहन वन्दना यादव जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच से कभी शून्य का शंकोच नहीं और शिखर का अभिमान न करते हुए, अपने कार्य के प्रति समर्पित निरन्तरता के द्वारा अड्डा और अव्यवस्थित परिवेश को भी सुन्दर और आकर्षक बना दिया। जिसने बेसिक शिक्षा के प्रति समाज में विश्वास को मजबूत करने का काम किया। जो हम सबके लिए गर्व और गौरव के साथ अनुकरणीय और प्रेरक भी है।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2049526995324887&id=1598220847122173

मेरा नाम वन्दना यादव है। मैं प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट लोढ़वार में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हूँ। इस विद्यालय में मैंने जुलाई-2010 में कार्यभार ग्रहण किया था।
मैं हमेशा से एक अच्छी शिक्षिका बनकर एक बदलाव लाना चाहती थी मेरी कोशिशें सभी के समक्ष है।
जब मैंने विद्यालय में ज्वाइन किया वहाँ पर तीन विद्यालय पहले से चल रहे थे मैंने प्रयास किया पहले दिन 5 बच्चे मिले कोशिश करने पर 40 बच्चे और मिल गए दूसरे साल 200 हो गए। इस समय 183 बच्चे है। तथा 10 बच्चे बिना नाम लिखे रोज पढ़ने आते है।
मैंने पहले साल से अकेले ही प्रार्थना, पीटी, चेतना गीत नये-नये गीत,एवम कविता कहानियों के और खेल के माध्यम से पढ़ाई शुरू की। मेरे विद्यालय में वाउंड्री वाल नहीं थी जिससे लोग नल में नहाते तथा गन्दगी करते, वहाँ का माहौल भी अच्छा नहीं था। कभी भी कोई चला आता था टेम्पो वालों ने टेम्पो अड्डा बना रखा था। जोर-जोर से गाने लगा कर सुनते, मैंने एक्सीयन से मिल कर सीमांकन करवाया तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिल कर बाउंड्री निर्माण करवाया, पेड़-पौधे लगाए इस समय मेरा विद्यालय हरा-भरा एवम सुंदर है।

दूसरे साल 200 छात्रों में सिर्फ दो सहायक मिले हमने प्रयास बंद नहीं किया पढ़ाई के साथ-साथ अभिभावक सम्पर्क करते रहे उसी समय मुख्य मंत्री जी के सचिव का दौरा पड़ा वे विद्यालय की व्यवस्था, गुणवत्ता देखकर बोले अब परिषद की हालत सुधर रही है। और बहुत खुश हुए।
इस समय भी मेरे विद्यालय में दो अध्यापक है 183 छात्र है। मेरे विद्यालय का नाम अच्छे विद्यालयों में है। इसी कारण इसका चयन अंग्रेजी माध्यम के लिए हो गया है।

इस समय मेरे विद्यालय में छात्रों के लिये पीने के पानी के लिये आरओ की व्यवस्था है। टेबल बेंच की व्यवस्था मेरे द्वारा की गई
सुसज्जित कार्यालय
टी,एल,एम, कार्नर कविता कार्नर है
छात्रों द्वारा रचित पत्रिका उड़ान।
हमारे विद्यालय में समय-समय मेंहदी, पेंटिंग, रंगोली, सुलेख, प्रतियोगिताएं होती रहती है।
एस,एम,सी बैठक अभिभावक सम्पर्क एवं सहयोग सुचारू रूप से लिया जाता है। हर वर्ष बाल मेला लगता है तथा सभी राष्ट्रीय त्योहारों में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाये जाते है। टाइम टेबल के अनुसार शिक्षण कार्य होता है। इसी कारण हमारे विद्यालय को तीन पुरस्कार मिल चुके है। मेरी कोशिश रहती है कि मैं अच्छे से अच्छा दे सकूँ।।

आपके प्रेरक प्रयासों के लिए मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!
















👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण मानते हों और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--

👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।

👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।

उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०

निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत करा कर सहयोग करें।

धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों🙏🙏🙏
विमल कुमार
कानपुर देहात
13/03/2018

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews