बूढ़ी नानी की सीख
कथा सुनाती मेरी नानी
नानी-बच्चों तुम जो पीते पानी
उसकी है लम्बी कहानी
पानी करना ना बर्बाद
दिल्ली चैन्नई हैदराबाद
पानी संकट से जूझ रहे अपार
ढाई 2.5% पीने योग्य पानी
पानी की है बड़ी परेशानी
बूँद बूँद बचाना पानी
वर्षा जल वह जाता बेकार
रीते हो रहे भूजल भण्डार
उद्योग भी हैं जिम्मेदार
हो रही जन जन को हानि
चिन्ता में है राजधानी
करते विचार वैज्ञानिक ज्ञानी
होगा एक दिन पानी हेतु युद्ध
लड़ेगे देश होकर क्रुद्ध
पानी अब नहीं रहा शुद्ध
तुमने मेरी बात है मानी
सुनी ध्यान से ये कहानी
पानी बिनु कैसे हो बागवानी
बिनु जल कैसा होगा कल
विचार करो तुम एक पल
कदम बढ़ाओ तुम अटल
बच्चे-समझ गये हम पूरी कहानी
आज मन में हमने है ठानी
दृढ़ निश्चय करते हैं नानी
एक एक बूँद बचायेंगे पानी
रचयिता
उमा शुक्ला,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय काज़ी देवर ll,
शिक्षा क्षेत्र-झंझरी,
जिला-गोण्डा।
नानी-बच्चों तुम जो पीते पानी
उसकी है लम्बी कहानी
पानी करना ना बर्बाद
दिल्ली चैन्नई हैदराबाद
पानी संकट से जूझ रहे अपार
ढाई 2.5% पीने योग्य पानी
पानी की है बड़ी परेशानी
बूँद बूँद बचाना पानी
वर्षा जल वह जाता बेकार
रीते हो रहे भूजल भण्डार
उद्योग भी हैं जिम्मेदार
हो रही जन जन को हानि
चिन्ता में है राजधानी
करते विचार वैज्ञानिक ज्ञानी
होगा एक दिन पानी हेतु युद्ध
लड़ेगे देश होकर क्रुद्ध
पानी अब नहीं रहा शुद्ध
तुमने मेरी बात है मानी
सुनी ध्यान से ये कहानी
पानी बिनु कैसे हो बागवानी
बिनु जल कैसा होगा कल
विचार करो तुम एक पल
कदम बढ़ाओ तुम अटल
बच्चे-समझ गये हम पूरी कहानी
आज मन में हमने है ठानी
दृढ़ निश्चय करते हैं नानी
एक एक बूँद बचायेंगे पानी
रचयिता
उमा शुक्ला,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय काज़ी देवर ll,
शिक्षा क्षेत्र-झंझरी,
जिला-गोण्डा।
Comments
Post a Comment