नेताजी सुभाषचंद्र बोस

तेईस जनवरी अटठारह सौ 

सत्तानवे में जन्म लिया

मात पिता ने प्रेम से पाला 

और नाम सुभाष दिया


कटक प्रांत में जन्म लिया

 इस भारत माँ के लाल ने

अंग्रेजी शासन की नींद

 उड़ाई थी जांबाज ने

द्वितीय विश्व युद्ध लड़ने को 

भेजा जब जापान उन्हें


आजादी का सपना देखा

 तभी वीर सुभाष ने

जापानी सहयोग से 

आजाद हिंद फौज बनाई थी

सोते हुए हिन्दुस्तान ने 

ली थी एक अंगड़ाई सी


जय हिन्द का नारा देकर

 सोया देश जगाया था

आजादी के बदले वो

 खून माँगने आया था

हिंदुस्तान की इस हलचल से

 ब्रिटिश राज्य घबराया था

 

आज भी सारे भारतवासी

 तेरे ऋणी सुभाष हैं

तेरे ही कारण आज हम आजाद हैं

ऐसे वीर सपूत को शत शत नमन हमारा है

भारत के गगन में रोशन सुभाष

 चमकीला ध्रुव तारा है


रचयिता
शालिनी शर्मा,
सहायक अध्यापक,
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय छापुर,
विकास खण्ड-भगवानपुर,
जनपद-हरिद्वार,
उत्तराखण्ड।


Comments

Total Pageviews