मतदान का मान

चलो रे साथी हाथ बढ़ाओ, 

मिलकर अब ये देश चलाओ

 घर-घर नेता आएँगे,

 तुमको भी बहकाएँगे


ना आना तुम इनकी बातों पर, 

अब है वक्त तुम्हारे हाथों में

ना भटकना तुम जाति धर्म के नाम पर, 

ना फँसना तुम इनके झूठे वादों पर


नेता जी के अब बदलो हाव भाव, 

सही उम्मीदवार का करो चुनाव

मिला है मौका मतदान करने का, 

 अब मत का सम्मान करने का


मतदान का दिन है बहुत जरूरी

मत करना तुम इसमें हेराफेरी

 आओ  एक त्योहार मनाएँ

  मतदान का मान बढा़एँ


हर वोटर को याद दिलाओ

25 जनवरी है मतदान दिवस

मतदान का महत्व समझाओ

समाज सुधरेगा आएगा बदलाव


रचयिता
शिप्रा सिंह,
सहायक अध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय रूसिया, 
विकास खण्ड-अमौली,
जनपद-फतेहपुर।


Comments

Total Pageviews