आओ सीखें मात्रा

'अ' में कुछ नहीं,

'आ' में एक डंडा।

'इ' में बाएँ डंडा ऊपर टोपी,

'ई' में दाएँ डंडा ऊपर टोपी।।


'उ' में उलटू राम,

'ऊ' में पलटू राम।

'ऋ' में हँसिया जैसी,

बनती मात्रा वैसी।।


'ए' में एक पाई,

'ऐ' में दो पाई।

'ओ' में एक डंडा एक पाई,

'औ' में एक डंडा दो पाई।।

 आओ सब मिल करें पढ़ाई।


'अं' में ऊपर बिंदी,

'अः' बगल दो बिंदी।

हम तो सीखें हिंदी,

लगा के डंडा बिंदी।।


रचयिता

रवि शंकर,

प्रधानाध्यापक,

EMPS जमिरा,

विकास क्षेत्र- मऊ,

जनपद- चित्रकूट।

Comments

Total Pageviews