नैतिक मतदान करें

अधिकार आपका है, अवसर भी है सुहाना,

वोट करने जाना सभी वोट करने आना।।


लोकतंत्र का है यज्ञ, जन-जन का हितकारी,

सभी मतदान करके आहुति  लगाओ जी,

भारी बलिदान से मिला ये अधिकार हमें,

वोट अनमोल इसे व्यर्थ ना गँवाओ जी।।

कर्ज मातृभूमि का ये, सबको है चुकाना,

वोट करने जाना, सभी वोट करके आना ।।


कर प्रयोग मति का अपनी मतदान करना है,

लालच में आना नहीं, ना किसी से डरना है।

संविधान ने दिया है अधिकार हम सबको,

फासला मिटाके हमें फैसला ये करना है।।

आओ करें वादा, ये सबको है निभाना,

वोट करने जाना सभी वोट करके आना।।

   

एक जनवरी इक्कीस को जो अठारह के,

नाम लिस्ट मोटर में सभी को लिखाना है।

भर देंगे फार्म छ: नम्बर बी.एल.ओ. जी,

बूथ तलक सरकारी शाला में आना है।।

भाई तुम भी आना बहिना जी तुम भी आना,

मतदाता सूची में नाम तुम लिखाना।।


दे के जो प्रलोभन कुर्सी पे बैठ जाते हैं,

झूठे दिखा के सपने बस माल ऐंठ खाते हैं।

सोच समझ करके तुम्हें मतदान करना है,

खोखले बादाम कोई काम नहीं आते हैं।।


रचयिता

हरीकान्त शर्मा,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मुखराई,
विकास खण्ड-मथुरा सदर,
जनपद-मथुरा।


Comments

Total Pageviews