शिक्षण तकनीकियाँ
बेसिक के अध्यापकों के लिए,
पुस्तक शासन से है आई।
ध्यान लगा लो इसमें,
ध्यानाकर्षण पुस्तक मन को भाई।।
प्रभावी शिक्षण के लिए,
इसमें 18 तकनीकियाँ बताईं।
संसाधन से पूर्ण कक्षा कक्ष का,
वातावरण बनाएँ।
कक्षा कक्ष को बच्चों के,
मन माफिक सजाएँ।
उत्साहित आनंदित होकर,
बच्चे कक्षा कक्ष में आएँ।
आकर्षित वातावरण से,
ओत प्रोत हो जाएँ।
कक्षा प्रबंधन और बैठक को,
अर्धचंद्राकार बनाएँ।
विभिन्न क्षमताओं वाले,
बच्चों को जोड़ी में बैठाएँ।
आकर्षक घटना और दृष्टांतो से,
प्रस्तावना रोचक बनाएँ,
रोचक प्रस्तावना के गीत,
बच्चे खूब गाएँ।
T L M का प्रयोग कर,
ज्ञान को स्थाई करवाएँ।
शैक्षिक गतिविधियों में,
नये नए नवाचार का प्रयोग कराएँ।
प्रश्न पूछकर बातचीत कर,
ज्ञान को बढ़ाएँ और बढ़वएँ।
सभी को शामिल कर,
उनसे कार्यपत्रक भरवाएँ।
शिक्षण कार्य समूह,
और जोड़ी में ही करवाएँ,
समूह और जोड़ी में लेकर,
परिवेशीय संसाधनों का उपयोग कराएँ।
अभ्यास के अवसर देकर,
अर्जित ज्ञान की पुनरावृत्ति करवाएँ।
सकारात्मक पुष्टि कर,
बच्चों में जिज्ञासा जगाएँ।
बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर,
ले जाने की योजना अवश्य बनाएँ।
सरल से कठिन विधि पर,
प्रोजेक्ट कार्य भी करवाएँ।
इन सभी तकनीकियों का प्रयोग,
प्रभावी शिक्षण में अवश्य अपनाएँ।।
रचयिता
नीलम सिंह,
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ी,
विकास खण्ड व जनपद-हाथरस।
बहुत सुंदर
ReplyDelete