दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
*जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 25 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
1 💁🏻♂️ आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर कुंडा प्रतापगढ़ में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों में जागरूकता नाटक ,शिल्पकला में पत्ती से ताला बनाना ,मुक्त चित्रकारी,भारतीय कला और संस्कृति पर आधारित प्रश्नोत्तरी कराई गई ।साथ ही बच्चो को फोनिक्स Ap vowel a se संबंधित शब्द पढ़ाया गया।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती वन्दना पटवा*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय फरेदुपुर* कुंडा प्रतापगढ़ l
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
2 💁🏻♂️ आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को प्राथमिक विद्यालय हीरागंज बाबागंज प्रतापगढ़ में सांस्कृतिक दिवस के अंतर्गत विद्यालय में बच्चों के लिए चित्रकला का आयोजन किया गया तथा भारतीय कला और संस्कृति पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ।बच्चो द्वारा सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। तथा नुक्कड़ नाटक में छात्र छात्रों ने प्रतिभा किया।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ l
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
3 💁🏻♂️ *🎊शिक्षा सप्ताह विशेष🎊*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 25/07/2024
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
_चतुर्थ दिवस_
*CULTURAL DAY*
_🌹साभार_
*श्री बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
4 💁🏻♂️ आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में शिक्षण सप्ताह के चतुर्थ दिवस cultural day में सांस्कृतिक कार्यक्रम,गीत नृत्य तथा TLM के माध्यम से भारत के नृत्य आदि के बारे में जानकारी प्राप्त व कार्यक्रम करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर गडौ़ली कालाकांकर प्रतापगढ़ के बच्चे |
🙏🏻 साभार
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
✍️ *N.E.P.2020*✍️
*Fourth Anniversary*
🎊 *शिक्षा सप्ताह विशेष* 🎊
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
*चतुर्थ दिवस* - *सांस्कृतिक दिवस*
5 💁🏻♂️ आज दिनांक 25/07/2024 को कम्पोजिट स्कूल सराय खान देव बाबागंज प्रतापगढ़ में शिक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर बच्चों को भारतीय संस्कृति में प्राचीन गौरवशाली मान्यताओं एवं परंपराओं के साथ ही भारतीय संस्कृति विभिन्न सांस्कृतिक धाराओं ,जिसमें सनातन संस्कृति से लेकर आदिवासी, तिब्बत, मंगोल, द्रविड़, हड़प्पाई और यूरोपीय धाराएँ समाहित हैं के बारे में बताया गया व अपने प्रतापगढ़ की अवधी भाषा मे एक नाटक "शिक्षा का महत्व" कराया गया प्रकृति की रक्षा के लिए "पेड़ लगाओ ,जल बचाओ" पर भी एक नाटक हुआ। साथ ही गीत,सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय में कराया गया।
🌹 *साभार*🌹
*श्री जयकुमार गौड़*
सहायक शिक्षक
*कम्पोजिट विद्यालय*
*सराय खानदेव* बाबागंज
प्रतापगढ़।
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
6 💁🏻♂️ आज दिनांक 25 जुलाई 2024 को प्राथमिक विद्यालय पूरे दीवान बाबागंज प्रतापगढ़ में *शिक्षा सप्ताह विशेष* पर प्राथमिक विद्यालय पूरे दीवान बाबागंज मे *चतुर्थ दिवस* पर बहुत ही सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किया l
🌹 साभार
*मिथलेश सरोज*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय पूरे दीवान* बाबागंज प्रतापगढ़
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment