दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

*जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक  3 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-/*

🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴


💁🏻‍♂️आज दिनांक 3जुलाई 2024को *प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपु* कुंडा प्रतापगढ़ में प्रार्थना सभा योगाभ्यास के पश्चात कक्षा एक एवम दो में 🏫 rediness गतिविधि के अंतर्गत मुक्त चित्रकारी और च वर्ण की पहचान पर कार्य किया गया ।एक से १० तक गिनती, हिंदी और अंग्रेजी में , सिखाया गया । कक्षा ५ में आंकड़ों की पुनरावृत्ति एवम सभी बच्चो को TLM की सहायता से this aur that को समझते प्राथमिक विद्यालय फरेदूपुर कुंडा प्रतापगढ़ के बच्चे l

🙏🏻साभार
*वन्दना पटवा*
प्राथमिक विद्यालय फरेदूपुर
कुंडा प्रतापगढ़ l

🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

💁🏻‍♂️ आज दिनांक 3 जुलाई को *उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गडौली* में Noun और pronoun को परिभाषित TLM की सहायता से परिभाषित करते और याद कर के सुनाते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गडौली कालाकांकर प्रतापगढ़ के बच्चे l

🙏🏻 साभार
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
*🎉विद्यालय प्रबन्ध समिति🎉*
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
_मासिक बैठक_
दिनाँक- 03/07/2024
बुधवार

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

💁🏻‍♂️शासन के मंशानुरूप सम्पूर्ण प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को विद्यालय प्रबन्ध समिति (SMC-स्कूल मेनेजमेंट कमेटी) की मासिक बैठक का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है।
   इसी क्रम में आज माह जुलाई के प्रथम बुधवार दिनाँक 03/07/2024 को जनपद प्रतापगढ़ के बाबागंज विकासखण्ड में संचालित प्राथमिक विद्यालय उतरार में विद्यालय प्रबन्ध समिति (SMC) की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसके लिए एक दिन पूर्व बच्चों के द्वारा अभिभावकों को आमन्त्रित किया गया था औऱ बैठक हेतु निर्धारित समय पर विद्यालय आने के किये कहा गया था। सूचना के क्रम में अभिभावकगण विद्यालय में उपस्थित हुए औऱ समय से बैठक का क्रियान्वयन किया गया। बैठक में विकासखण्ड के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ०सुन्दरम श्रीवास्तव सर के द्वारा प्रतिभागिता करते हुए इस माह की बैठक हेतु निर्धारित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई औऱ इन सभी के तहत अभिभावकों के रोल को भी बताया गया। आज की बैठक हेतु निर्धारित चर्चा के बिन्दु निम्नवत रहे-
👉🏻छात्र नामांकन
👉🏻छात्र उपस्थिति
👉🏻विद्यालय में SMC द्वारा कराया गया कार्य
👉🏻शैक्षिक गुणवत्ता
👉🏻डी०बी०टी०
👉🏻संचारी रोग

    बैठक के उपरान्त अभिभवकों को भी अपनी अपनी बात रखने व अपने विचार साझा करने के लिए अवसर दिया गया। सभी के विचारों से यह परिलक्षित हुआ कि सब लोग विद्यालय ले विकास और बेहतरी के लिए सकारात्मक हैं औऱ इसके लिए सहयोग को भी तैयार हैं।
    आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में ARP डॉ०सुन्दरम श्रीवास्तव, विद्यालय प्रभारी अजय कुमार शुक्ला, सहायक शिक्षक बबलू सोनी, सुमन मौर्या, शिक्षा मित्र सुनीता देवी, सुमन देवी, समस्त भोजन मातायें, विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य एवं अभिभवकगण मौजूद रहे।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

💁🏻‍♂️ आज दिनांक 03/07/2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में माह के प्रथम बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आहुत की गई बैठक में विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन,संचारी रोग नियंत्रण अभियान,DBT के भुगतान, MDM गुणवत्ता आदि पर अभिभावकों से चर्चा की गई।
बच्चो को GK के प्रश्नोत्तर पढ़ा कर उसे बच्चो से गतिविधि के माध्यम से सुना।

🙏🏻साभार
*श्रीमती शबाना*
इं.शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर* गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

💁🏻‍♂️ आज प्राथमिक विद्यालय हीरागंज बाबागंज प्रतापगढ़ में TLM द्वारा कविता
*बादल किसके काका*  पढ़ते हुए प्राथमिक विद्यालय हीरागंज के बच्चे  ।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ l
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर मान्धाता में बच्चों को गर्मी की छुटियों में दिये गए गृहकार्य की जाँच की गयी।

साभार
श्री श्याम प्रकाश मौर्य
उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर मान्धाता-प्रतापगढ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews