दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️

जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक  13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-/
🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️
💁🏻‍♂️ आज दिनांक 13 जुलाई 2024 को *प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर* कुंडा प्रतापगढ़ में बीज के अंकुरण के बारे में बताया गया साथ ही बीज से पौधा बनने की चरणबद्धता को चित्र बनाकर चार्ट के माध्यम से समझाया गया ।बच्चो ने रुचि पूर्वक सुना एवम समझा & समस्त विषय की पुनरावृत्ति भी कराई गई ।

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती वन्दना पटवा*
सहायक शिक्षिका 
*प्राथमिक विद्यालय फरेदूपुर*
कुंडा प्रतापगढ़ l

🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️

💁🏻‍♂️ आज दिनांक 13जुलाई 2024 को *उच्च प्राथमिक विद्यालय धरौली माधूपुर* मंगरौरा प्रतापगढ़ में पर्यावरण रक्षा के बच्चों द्वारा एक पहल और गतिविधि करते उच्च प्राथमिक विद्यालय धरौली माधूपुर मंगरौरा प्रतापगढ़ के बच्चे l

🙏🏻साभार 
*श्रीमती प्रियंका सिंह*
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय धरौली माधूपुर* मगरौरा प्रतापगढ़ l

🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️
💁🏻‍♂️ आज *उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही* बाबाबेलखरनाथ धाम प्रतापगढ़ में बाल सभा में नव प्रवेश बच्चों का intoduction के साथ एक गतिविधि हुई। अपने नाम के पहले अक्षर से कोई फल फूल जानवर के नाम english में बताना है और गणित के सूत्र को दोहे के माध्यम से सीखते उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही बाबाबेलखरनाथ के बच्चे l
🙏🏻साभार 
*श्रीमती वन्दना सिंह*
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही* 
बाबाबेलखरनाथ धाम प्रतापगढ़ l

🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️

💁🏻‍♂️ आज दिनांक 13जुलाई 2024 को *उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गडौली* कालाकांकर प्रतापगढ़ में पूर्ण संख्या से संबंधित प्रश्नों को हल करते हुए, महर्षि अगस्त्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते तथा number name का अभ्यास करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर गडौ़ली कालाकांकर प्रतापगढ़ के बच्चे |

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती रेखा वर्मा* 
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़ l

🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️

Saturday special activity
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
 💁🏻‍♂️आज प्राथमिक विद्यालय हीरागंज बाबागंज प्रतापगढ़ में बच्चों को गुब्बारे द्वारा मजेदार खेल खिलाया गया ।🎈🎈🎈🎈

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका 
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ l

🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️

*🥳शनिवार विशेष-बालसभा🥳*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक-13/07/2024

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

💁🏻‍♂️ आज दिनाँक 13 जुलाई 2024 को प्राथमिक विद्यालय उतरार में शनिवार विशेष में बाल सभा के अन्तर्गत बच्चों के पर्सनॉलिटी डेवलपमेन्ट पर आधारित गतिविधि का आयोजन किया गया। अर्थात बच्चों में व्यक्तित्व निर्माण व विस्तार के उद्देश्य से एक गतिविधि कराई गई। इसमें कक्षा में अध्ययनरत समस्त बच्चों को पोडियम पर जाकर माइक लेकर अपना परिचय व विद्यालय का परिचय देने का प्रयास कर रहे थे। इस गतिविधि में जहाँ एक ओर बच्चों की झिझक दूर हो रही थी वहीं दूसरी ओर उनमें आत्म विश्वास की वृद्धि भी हो रही थी।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।


🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️🏞️
*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार 
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews