दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

*🚆प्रतापगढ़ एक्सप्रेस🚆*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


आज दिनाँक 15 जुलाई 2024 को जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ.....
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊

💁🏻‍♂️ आज प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर मे स्कूल रेडिनेस के अंतर्गत एक से लेकर दस तक की संख्या को मिलन ग्लास गतिविधि के माध्यम से कराई गई ।बच्चो ने इस पढ़ने वाली गतिविधि को खेल समझ के खेला और समझा साथ ही इस गतिविधि का जमकर लुफ्त उठाया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती वन्दना पटवा*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर*
कुण्डा-प्रतापगढ़।
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊

*🍄अभिनय आधारित शिक्षण🍄*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 15/07/2024

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

💁🏻‍♂️ आज दिनाँक 15 जुलाई 2024 को प्राथमिक विद्यालय उतरार में कक्षा चार के बच्चों में अपनी पाठ्यपुस्तक फ़ुलवारी में उधृत अपने आप-1 से *डेज़ी की डायरी* नामक शीर्षक को अभिनय के माध्यम से सीखने का प्रयास किया गया। बच्चों ने पाठ के आधार पर स्वयं को पात्र बनाया औऱ पाठ में शीर्षक के अनुसार शानदार अभिनय किया। शेष बच्चों ने इस अभिनय को देखा औऱ शीर्षक को समझने का प्रयास किया।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊

💁🏻‍♂️आज प्राथमिक विद्यालय हीरागंज में बच्चों ने स्वनिर्मित टीएलएम के माध्यम से शब्दों के विलोम सीखे। इस आकर्षक टीएलएम से विलोम सीखने में बच्चों को बहुत मज़ा आया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती अल्का*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊

💁🏻‍♂️आज पीएमश्री विद्यालय ताजपुर में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन जनपद के एसआरजी श्री चन्द्रजीत यादव सर के कर कमलों के द्वारा किया गया। स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों का शिक्षण कार्य अब बहुत बेहतर ढ़ंग से हो पायेगा।

_🙏🏻साभार_
*श्री मो० फरीद खान*
सहायक शिक्षक
*पीएमश्री विद्यालय ताजपुर*
कुण्डा-प्रतापगढ़।
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

संकलनकर्ता

मिथलेश कुमार
मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews