महिला सशक्तिकरण विशेषांक-299

👩🏻‍🏫 *महिला सशक्तीकरण विशेषांक-299* 👩🏻‍🏫
दिनांक-13.07.2024

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष एवं सफ़लता की कहानी*


नाम- ममता गुप्ता
पद- प्रधानाध्यापक
विद्यालय- राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिनती गांव, विकासखंड कोटाबाग, जिला नैनीताल, उत्तराखंड
सफलता एवं संघर्ष की कहानी-
प्रथम नियुक्ति 23- 2 -1995
सहायक अध्यापिका के रूप में कार्यकाल 9 वर्ष
पदोन्नति 2004 प्रधानाध्यापिका के पद पर
2004 से 2018 तक सीआरसी समन्वयक के पद पर कार्यरत
सफलता की कहानी:'
अप्रैल 2018 में  सीआरसी समन्वयक  के पद से कार्यभार मुक्त होकर प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिनती गांव का पदभार ग्रहण किया
*विद्यालय की मुख्य चुनौतियां*
1-विद्यालय की छात्र संख्या सेवित क्षेत्र के सापेक्ष बहुत कम होना विद्यालय में कुल नामांकन 18 छात्रों का
2-विद्यालय  वातावरण उदासीन वह अव्यवस्थित
3-भौतिक साधनों की कमी
4-विद्यालय में आधुनिक साधन  संसाधन का बिल्कुल नहीं होना
5-सामुदायिक सहयोग विद्यालय को न मिलाना
6-सभी क्षेत्र के अभिभावकों का पब्लिक स्कूलों की ओर रुझान
7-विद्यालय का शैक्षिक स्थल सामान्य स्तर का होना
8-समाज में सामाजिक भेदभाव का प्रभाव विद्यालय में परिलक्षित होना
9-विद्यालय को गरीब व निम्न वर्ग के बच्चों के लिए जाना जाना
*विद्यालय की समस्याओं का समाधान*
      विद्यालय की उपरोक्त समस्याओं को चिन्हित कर विद्यालय विकास योजना को बनाया गया जिसमें निम्न क्रम से काम किया ।
1- सेवित क्षेत्र में घर-घर जाकर गांव वालों से संपर्क कर एक बैठक आहूत की गई जिसमें सरकारी शिक्षा के प्रति जागरण फैलाया गया वह शैक्षिक स्थिति और विद्यालय को भौतिक साधन संसाधनों से मजबूत करने के लिए एक मजबूत एमसी का गठन कर क्षेत्रीय जनता के मन में विश्वास जगा कर विद्यालय में नामांकन करने का आगरा किया गया
2-अभिभावकों को उच्च स्तर की शिक्षा वह भौतिक साधन संसाधन विद्यालय सौंदर्य करण प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा अध्यापन करने का वादा किया
3-विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक सांसद शिक्षा विभाग स्वयं सहायता समूह उद्योगपति सबसे संपर्क करके विद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने का आह्वान किया
4-विद्यालय के अकादमिक स्तर विद्यालय नामांकन को बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति ने अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए स्थानीय स्तर पर स्वयं सेवी  शिक्षकों  का प्रस्ताव पारित किया
*उपलब्धियां*
1-विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा विद्यालय में प्री प्राइमरी कक्षाओं का संचालन
2-शिक्षकों की कमी को स्वयं सेवी शिक्षक के द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति में पूरा किया
3-- विद्यालय नामांकन
2019- में प्री प्राइमरी में 32 प्राइमरी में 84
2020-प्री प्राइमरी में 37 प्राइमरी में 104
2021-प्री प्राइमरी में 45 प्राइमरी में 154
2022-प्री प्राइमरी में 60 प्राइमरी में 172
2023-प्री प्राइमरी में 75 प्राइमरी में 198
2024- प्री प्राइमरी में 80  प्राइमरी में 200

4-विद्यालय में 12कंप्यूटरो की कंप्यूटर लैब स्मार्ट क्लास लाइब्रेरी 16 सीसीटीवी कैमरे, सांस्कृतिक मंच वाटर कूलर आरो वॉटर डाइनिंग टेबल स्मार्ट फर्नीचर 4 स्मार्ट टीवी खेल का सामान हारमोनियम तबला ढोलक मंजीरा चिमटा अन्य सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं
5-प्रत्येक वर्ष राजीव नवोदय जवाहर नवोदय सैनिक स्कूल हिम ज्योति विद्याज्ञान स्कूल बुलंदशहर के लिए बच्चों का चयन
6-सांस्कृतिक स्तर पर विद्यालय के छात्रों का राज्य स्तर तक प्रदर्शन व स्थान प्राप्त किया
7-मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी योजना के आरंभ से अब तक प्रत्येक वर्ष अनेक बच्चे मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त करते आ रहे हैं
8-मैथ्स विजार्ड स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिताओं में विद्यालय का जिला वह राज्य स्तर तक चयन व स्थान प्राप्त किया।

संकलन:-
ज्योति कुमारी
टीम मिशन शिक्षण शक्ति संवाद

Comments

Total Pageviews