दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक  6 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-/*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

   *Saturday activity*
   〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

1 💁🏻‍♂️ आज दिनांक 6 जुलाई 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही बाबा बेलखर नाथ धाम प्रतापगढ़ में बच्चों ने  बनाया जादुई बोर्ड उस बोर्ड पर कुछ भी लिख कर मिटाया जा सकता हैl

🙏🏻 साभार 
वन्दना सिंह 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही* बाबा बेलखर नाथ धाम प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

2 💁🏻‍♂️ आज आज दिनांक 6 जुलाई 2024 को प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर कुंडा प्रतापगढ़ में कक्षा एक में स्कूल रेडिनेस गतिविधि के अंतर्गत साप्ताहिक पुनरावृत्ति के क्रम में 
*त्रिकोण और चौकोर की पहचान 
*एक से दस तक की गिनती की पहचान 
*विभिन्न आकृतियों से पैटर्न बनाना 
*विभिन्न कीटों की पहचान 
*स, द, प, अ वर्णों की पहचान 


कक्षा दो में एक अंकीय 
जोड़ व घटाना ,आकृतियों की पहचान ,देखभाल व 
पुनरावृत्ति कार्य 

कक्षा पांच में कार्यपुस्तिका संस्कृत ,हिंदी और गणित का अभ्यास कार्य कराया गया।

🙏🏻 साभार 
वन्दना पटवा 
*प्राथमिक विद्यालय फरेदूपुर* कुंडा प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

3 💁🏻‍♂️ आज दिनांक 6 जुलाई 2024 को *उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़ में *The magic show lesson* को पढ़ते हुए तथा स्वास्थ्य पाठ के प्रश्नों का उत्तर बताते हुए  पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर गडौ़ली कालाकांकर प्रतापगढ़ के बच्चे  |

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर* गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
           *शनिवार स्पेशल* 
     〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
4 💁🏻‍♂️आज दिनांक 6 जुलाई 2024 को प्राथमिक विद्यालय हीरागंज बाबागंज प्रतापगढ़ में No Bag DE पर मजेदार गतिविधि गेम करते प्राथमिक विद्यालय हीरागंज बाबागंज प्रतापगढ़ के बच्चे l

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती अल्का पाण्डेय* 
सहायक शिक्षिका 
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ l

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
5 💁🏻‍♂️आज दिनांक 06/07/2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में शनिवार को मीना मंच की गतिविधि में  पहेली की सहेली और मीना मंच की वीडियो बच्चों को दिखाई गई तथा इससे सम्बन्धित प्रश्नो पर चर्चा की गई बच्चो को गुड टच तथा बैड टच के बारे में सुगमकर्ता द्वारा समझाया गया।

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती शबाना* 
इंचार्ज शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर* गडौली कालाकांकर प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*🎉शनिवार स्पेशल🥳*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
नो बैग डे/बाल सभा

*🧬चित्रकला प्रतियोगिता🧑🏻‍🎓*
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

6 💁🏻‍♂️आज दिनाँक 06 जुलाई 2024 को प्राथमिक विद्यालय उतरार, बाबागंज-प्रतापगढ़ में शनिवार विशेष के तहत बाल सभा के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज की यह चित्रकला प्रतियोगिता पर्यावरण पर आधारित थी। 
    इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 4 व 5 के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने चार्ट पेपर पर निर्धारित थीम के अनुरूप एवं अपनी क्षमता व स्तर के अनुसार एक से बढ़कर एक चित्रकारी की।
    निर्धारित समय सीमा की समाप्ति के उपरान्त प्रतियोगिता में सबसे सुन्दर चित्रकारी वाले 3 बच्चों का चयन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर कक्षा 4 की छात्रा सेज़ल शर्मा, द्वितीय स्थान पर कक्षा 5 की छात्रा शुभी औऱ तृतीय स्थान पर कक्षा 4 के छात्र रवि रहे।
    तीनों बच्चों को पुरस्कार प्रदान करते हुए इनका उत्साहवर्धन किया गया औऱ अन्य समस्त प्रतिभागी बच्चों को बिस्किट आदि प्रदान कर उनको शब्दिक पुनर्बलन प्रदान किया गया।


_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰


*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार 
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews