दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 24 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
💁🏻♂️ आज दिनांक 24 जुलाई 2024 को प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर कुंडा प्रतापगढ़ में शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों में खेल गतिविधियां कराई गई साथ ही भाषाई कौशल विकास के लिए तीन वर्ण वाले आमात्रिक शब्द पठन कराया गया ।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती वन्दना पटवा*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय फरेदुपुर* कुंडा प्रतापगढ़ l
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
💁🏻♂️ आज दिनांक 24 जुलाई 2024 को प्राथमिक विद्यालय हीरागंज बाबागंज प्रतापगढ़ में स्थानीय खेलों का आयोजन एवं स्वदेशी खेलों और उनके महत्व के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई।
🙏🏻 साभार
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ l
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
💁🏻♂️ आज दिनांक 24 जुलाई 2024 को पू मा वि रामपुर गडौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में शिक्षा सप्ताह के तीसरे दिन बच्चों ने विभिन्न खेलों का आनन्द लिया और गणित के चिन्ह को TLM के माध्यम से सीखा
🙏🏻 साभार
*श्रीमती शबाना*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़ l
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
✍️ *N.E.P.2020*✍️
*Fourth Anniversary*
🎊 *शिक्षा सप्ताह विशेष* 🎊
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
*तृतीय दिवस* - *खेल दिवस*
💁🏻♂️ आज दिनांक 24/07/2024 को कम्पोजिट स्कूल सराय खान देव बाबागंज प्रतापगढ़ में शिक्षा सप्ताह के तृतीय दिवस पर नगर पंचायत डेरवा के चेयरमैन श्री *कुंवर बहादुर पटेल*,जिला पंचायत सदस्य बाबागंज श्री *राकेश सरोज* व डेरवा के पूर्व प्रधान श्री *मो• अफजल अंसारी* और विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेल कबड्डी,खो-खो, लम्बी कूद, आदि खेलों का आयोजन किया गया व अतिथियों और शिक्षकों के द्वारा खेल के महत्व और लाभ के बारे में बताया गया।
🌹 *साभार*🌹
*श्री जयकुमार गौड़*
सहायक शिक्षक
*कम्पोजिट विद्यालय*
*सराय खानदेव* बाबागंज
प्रतापगढ़।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
💁🏻♂️ आज दिनांक 24 जुलाई 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय सेतापुर सदर प्रतापगढ में पीपल के पौधों का वृक्षारोपण करते विद्यार्थी और शिक्षक l
🌹 साभार
*श्री आदित्य कुमार*
सहायक शिक्षक
*उच्च प्राथमिक विद्यालय सेतापुर* सदर प्रतापगढ़ l
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
💁🏻♂️ आज दिनांक 24 जुलाई 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली प्रतापगढ़ शिक्षा साप्ताहिक तृतीय दिवस पर कबड्डी खो -खो, आईस पाइस तथा रस्सी कूद का आनंद लेते व खेल के नियमों की जानकारी प्राप्त करते हुए पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर गडौ़ली कालाकांकर प्रतापगढ़ के बच्चे |
🙏🏻 साभार
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़ l
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
*🎊शिक्षा सप्ताह विशेष🎊*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 24/07/2024
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
_तृतीय दिवस_
*SPORTS DAY*
_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment