दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 12 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻‍♂️ आज दिनांक12 जुलाई 2024 को प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर कुंडा प्रतापगढ़ में गणित विषय के अंतर्गत अनुवर्ती एवम पूर्ववर्ती संख्या TLM के माध्यम से समझाया गया ।बच्चो ने रुचि एवं जिज्ञासा पूर्वक सीखा एवं अभ्यास भी किया ।

कक्षा एक के बच्चो द्वारा रीड along app से पढ़ाई की ।

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती वन्दना पटवा*
सहायक शिक्षिका 
*प्राथमिक विद्यालय फरेदूपुर* कुंडा प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻‍♂️आज दिनांक 12जुलाई प्राथमिक विद्यालय हीरागंज बाबागंज प्रतापगढ़ में TLM के माध्यम बच्चों को प्रकृति निर्मित तथा मानव निर्मित वास्तु के विषय में बताया गया।बच्चों ने प्रकृतिक निर्मित तथा मानव निर्मित वस्तुओं के बारे में जाना और और विभिन्न वस्तु के उदाहरण से अपनी समझ विकसित की।

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती अल्का पाण्डेय* 
सहायक शिक्षिका 
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
*🌳पर्यावरण अध्ययन📕*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 12/07/2024

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

💁🏻‍♂️ आज दिनाँक 12 जुलाई 2024 को प्राथमिक विद्यालय उतरार में कक्षा 4 के बच्चों को पर्यावरण अध्ययन के तहत भारत के राज्य व उनकी राजधानियों के विषय में जानकारी साझा की गयी। इस विषय से सम्बन्धित स्वनिर्मित टीएलएम की मदद से बच्चों को भारत के विभिन्न राज्यों व उनकी राजधानियों की जानकारी दी गयी साथ ही इसे नोटबुक पर कॉपी भी कराया गया।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻‍♂️आज दिनांक 12 जुलाई को पू मा वि रामपुर गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में बच्चों को विज्ञान विषय में मानव कंकाल (Skeletal System) के बारे में समझाया गया।

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती शबाना* 
इंचार्ज शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻‍♂️आज दिनांक 12 जुलाई को 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही बाबाबेलखरनाथ धाम प्रतापगढ़ में समूह में बैठकर पढ़ते हुए बच्चे l
🙏🏻 साभार 
*श्रीमती वन्दना सिंह* 
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही* बाबाबेलखर नाथ धाम प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻‍♂️आज दिनांक 12 जुलाई 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गडौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में समूह में बैठकर पढ़ते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़ के बच्चे

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती रेखा वर्मा*
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार 
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews