दैनिक शैक्षिक संकलन

#मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_वाराणसी

शैक्षणिक गतिविधियां
दिनांक 26-07-2024

0️⃣1️⃣

*उत्तर प्रदेश शासन के शीर्ष कार्यक्रम आरंभ 4.0 अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु  जनजागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है।*
 नगर निगम के सौजन्य से रंगभूमि संस्था द्वारा *प्राइमरी स्कूल मण्डुवाडीह* में स्वच्छता, सिंगल यूज प्लास्टिक, पर्यावरण , कचरे का निस्तारण के बारे में खेल- खेल में बच्चों को जागरूक  किया गया । *कर्नल संदीप शर्मा जी ने उन्हें प्लास्टिक के जगह कपड़े के थैला  के प्रयोग के लिए शपथ ग्रहण कराया* । स्वच्छता पर बच्चों की *ड्राइंग प्रतियोगिता* भी कराई गई जिसमें 
*परी कक्षा  3  प्रथम* 🥇
*नंदिनी कक्षा 5 द्वितीय* 🥈
*अंशु  कक्षा 4  तृतीय*🥉
 स्थान प्राप्त किया।
*कर्नल सर ने  कला की अध्यापिका नीलिमा सिन्हा🏆 की  भी बहुत तारीफ़ की,  कक्षा 4 की छात्रा तस्मिया ने सभी को कारगिल दिवस के बारे में बताया  कर्नल सर  खुश होकर तस्मिया से हाथ मिलाये और अब तक का उनकी नजर में कला में जनपद का BEST SCHOOL बताया*। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका  सरिता राय जी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त परिवार के साथ रंगभूमि संस्था के सचिव अनुराग मौर्य और सहयोगी अमित अग्रहरी, चंदन कुमार गौतम, वरुण गुप्ता, गोविंद पटेल जी उपस्थित रहेरंगभूमि संस्था के सचिव अनुराग मौर्य और सहयोगी अमित अग्रहरी, चंदन कुमार गौतम, वरुण गुप्ता, गोविंद पटेल जी उपस्थित रहे
साभार:–
🧑‍🏫समस्त स्टाफ
प्रा.स्कूल मण्डुवाडीह 
काशी विद्यापीठ 
वाराणसी

0️⃣2️⃣

*#Shiksha Sapath*
*#शिक्षा सप्ताह* 
*#Day 5* *SKILLING DAY* (26/07/2024)
📚📱🖥️🎞️🎙️📺💻💽🎥
  विभागीय निर्देश के के क्रम में  आज दिनांक 26/07/2024 ई० को *प्राथमिक विद्यालय सीवों* में *शिक्षा सप्ताह* के पांचवें दिन *SKILLING AND DIGITAL INITIATIVES  DAY* बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों संग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
📚💻💽📺🎙️🎞️🖥️📱
साभार:–
🧑‍🏫समस्त स्टॉफ 
*प्राथमिक विद्यालय सीवों*
 चिरईगांव,वाराणसी

0️⃣3️⃣

Date:26/07/2024 We celebrated "Cultural Program Day" In UPS BARZI,BADAGAON
साभार:–
🧑‍🏫समस्त स्टॉफ
पू. मा. वि. बरजी,
बड़ागांव,वाराणसी

संकलन कर्ता:-
#अनीता शुक्ला
मिशन शिक्षण संवाद वाराणसी

संकलन:-
टीम मिशन शिक्षण संवाद

Comments

Total Pageviews