दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_अलीगढ़*

दिनांक- 22/07/2024
दिन- सोमवार

👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♀️

☘️0️⃣1⃣☘️

आज समेकित विद्यालय बुलाकगढी लोधा में बच्चों ने सामाजिक विषय से संबंधित हमारा सौरमंडल टी एल एम मीना गुप्ता के निर्देशन में बनाया।

साभार:-
*👩‍🏫मीना गुप्ता एवं समस्त स्टाफ*
  समेकित विद्यालय बुलाकगढी लोधा अलीगढ़। 

☘️0️⃣2️⃣☘️

आज उ. प्रा. वि. बालूखेड़ा में माननीय विधायक श्री अनिल पाराशर जी का आगमन हुआ l उनके द्वारा *एक पौधा माँ के नाम* योजना के अंतर्गत पौधा रोपण किया गया l बच्चों ने समस्त स्टाफ सहित पौधा रोपण किया l विधायक जी द्वारा विद्यालय के बच्चों को वृक्षारोपण का महत्व समझाया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, पंचायत सेक्रेटरी, इंस्पेक्टर IO, जिला मंडल अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, समस्त स्टाफ, ग्रामवासी तथा सभी छात्र- छात्रा उपस्थित रहेl
  शिक्षा सप्ताह -- प्रथम दिवस - TLM समारोह का आयोजन भी आज विद्यालय में किया गया।

साभार:-
*👩‍🏫गीतिका* 
 उ० प्रा० वि० बालूखेड़ा धनीपुर अलीगढ़।

☘️0️⃣3️⃣☘️

 प्राथमिक विद्यालय धनीपुर में कक्षा 3 के लिए हिंदी का टीएलएम बनाया गया ।

साभार:-
*👩‍🏫पूनम गुप्ता*
   प्राथमिक विद्यालय धनीपुर धनीपुर अलीगढ़। 

☘️0⃣4⃣☘️

Under celebration of FOUR YEARS completion of NEP-2020 Today's TLM activity. PS SIRIYAGARHI, Khair aligarh. Under the guidance of Priya Sharma(AT) and Aneeta Kumari(IHT) 💐🙏🏻

By:-
*👩‍🏫Priya Sharma and Aneeta Kumari*
PS SIRIYAGARHI Khair Aligarh.

☘️0⃣5⃣☘️

Today's craft work activity . Composite school Hastpur (1-8),Iglas, Aligarh.Under guidance of Manisha Gupta (A.T.) and Muneesh Sharma(A.T.)

By:-
*👩‍🏫Manisha Gupta and Muneesh Sharma*
Composite school Hastpur (1-8) Iglas Aligarh.

☘️0⃣6⃣☘️

आज *शिक्षा सप्ताह के प्रथम* दिवस पर *प्रा० वि० भगवानगढ़ी जवां* में कक्षा अध्यापकों के द्वारा बच्चों से टी एल एम निर्माण के अंतर्गत कक्षा अनुसार विभिन्न गतिविधियां करवाई गई  जैसे मुखौटा निर्माण, सब्जियों के चार्ट, जादुई पिटारा, थम्स पेंटिंग आदि ।

साभार:-
*👩‍🏫नीलम*
 प्रा० वि० भगवानगढ़ी जवां अलीगढ़।

☘️0⃣7⃣☘️

Tlm activities in Bps19 Hamdardnagar D Jamalpur Nagar kshetra Aligarh.

By:-
*👩‍🏫 Nazia Ishaque*
Bps19 Hamdardnagar D Jamalpur Nagar kshetra Aligarh.

☘️0⃣8⃣☘️

शिक्षा सप्ताह के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर के कक्षा सात के बच्चों ने TLM बनाएं।

साभार:-
*👩‍🏫नीलम सक्सेना*
उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर धनीपुर अलीगढ़।

☘️0⃣9⃣☘️

शिक्षा सप्ताह -- प्रथम दिवस - TLM समारोह का आयोजन --
आज उच्च प्रा० वि० केशोपुर गड़राना ,ब्लॉक - धनीपुर , अलीगढ़ में शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस निम्न गतिविधियाँ संचालित की गई --
*कठपुतली निर्माण
*कागज के खिलौने बनाना
*कहानी कार्ड
*पहेलियों के कार्ड्स
*मेरा परिवार
*गणित की आकृतियों का निर्माण 
*विज्ञान के मॉडल्स आदि
बच्चों ने विषय अध्यापकों की मदद से TLM बनाने में खूब रुचि दिखाई ।

साभार:-
*👩‍🏫 शालिनी सोलंकी व समस्त स्टाफ*
उच्च प्रा० वि० केशोपुर गड़राना धनीपुर अलीगढ़।

☘️1⃣0⃣☘️

TLM बनाते हुए प्राथमिक विद्यालय बीठना के बच्चे।

साभार:-
*👩‍🏫शीलरत्न*
प्राथमिक विद्यालय बीठना लोधा अलीगढ़।

☘️1⃣1⃣☘️

उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुर कायस्थान के बच्चों द्वारा शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर TLM बनाये गए।

साभार:-
*👩‍🏫नीता वार्ष्णेय*
उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुर कायस्थान अतरौली अलीगढ़।

☘️1⃣2⃣☘️

TLM activity in PS Suratgarh Atrauli Aligarh.

By:-
*👩‍🏫Mool Chandra*
PS Suratgarh Atrauli Aligarh.

☘️1⃣3⃣☘️

टी एल एम प्रदर्शनी
उच्च प्राथमिक विद्यालय हसनपुर लोधा।

साभार:-
*👩‍🏫धीरेन्द्र कुमार मौर्य*
उच्च प्राथमिक विद्यालय हसनपुर लोधा अलीगढ़।

☘️1⃣4⃣☘️

कंपोजिट विद्यालय जहानगढ़ मैं एक पौधा मां के नाम से वृक्षारोपण किया गया अगर किसी अध्यापक , अध्यापिका को पौधों की जरूरत हो तो मेरे विद्यालय से ले जा सकते हैं विद्यालय में अमरूद ,नींबू ,अर्जुन ,कांजी, जामुन, रातरानी, सदाबहार ,कोक फ्लावरआदि 🙏🌳🌴🪴🌲☘️

साभार:-
*👩‍🏫श्रीनिवास*
कंपोजिट विद्यालय जहानगढ़ टप्पल अलीगढ़।

☘️1⃣5⃣☘️

आज दिनांक 22/07/2024 को मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी, जवां में *शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस को टीएलएम डे* के रुप में मनाया गया, जिसके अंतर्गत समस्त स्टाफ के सहयोग से *कक्षा 3 के छात्रों ने अंगूठे की सहायता से पेंटिंग्स बनाई तथा अपने शब्दों में कहानी भी सुनाई।*
*कक्षा 4 के बच्चों ने puppets, doll, flowers और butterfly आदि TLM का निर्माण* किया।
*कक्षा 5 के बच्चों ने परिवार वृक्ष बनाते हुए फल, सब्जी आदि की पेंटिग तथा चित्र कार्ड निर्माण* किया।

साभार:-
*👩‍🏫प्रीती शर्मा*
मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफी जवां अलीगढ़।

☘️1⃣6⃣☘️

आज दिनांक 22/07/2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय मडराक लोधा अलीगढ़ में *शिक्षा सप्ताह* के प्रथम दिवस पर TLM दिवस के अंतर्गत बच्चों द्वारा पेपर से विभिन्न वस्तुएं बनायीं गयीं।

साभार:-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
उच्च प्राथमिक विद्यालय मडराक लोधा अलीगढ़।

☘️1⃣7⃣☘️

TLM day Rajmargpur Atrauli Aligarh.

By:-
*👩‍🏫All staff*
UPS Rajmargpur Atrauli Aligarh.

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♀️

संकलनकर्ता
प्रियंका_अग्रवाल
मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़।

✏️संकलन
📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।

Comments

Total Pageviews