दैनिक शैक्षिक संकलन

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_बाँदा*
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

 1⃣❇️
✳️✳️✳️✳️✳️✳️
*कौशल एवं डिजिटल इनिशिएक्टिव्स दिवस सम्बन्धी गतिविधि* 
26/07/2024  
🔴🟢🟡🟠🟣🟤🟣

*"शिक्षा सप्ताह"* के पांचवें दिवस *दिनांक 26 जुलाई , 2024 को कौशल एवम् डिजिटल इनिशिएटिव्स दिवस* के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय, दोहा, बड़ोखर खुर्द, बाँदा में किया गया:-
(1) छात्रों को मिट्टी कौशल के बुनियादी पहलुओं को सीखने के लिए मिट्टी से विभिन्न प्रकार के फल, सब्जी, गणेश जी, शिव जी ,झोपड़ी, और किचन के बर्तनों को बनाना बताया गया।
(2) तकनीकी और डिजिटल शिक्षा के लिए Diksha, tweencraft, tux paint, chatterpix और Read Along एप्प की भी जानकारी दी।
साभार-
*सुगंधा_अग्रवाल(स०अ०)*
*प्राथमिक_विद्यालय_दोहा _बड़ोखर, बाँदा*

2⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️

*कौशल एवं डिजिटल इनिशिएक्टिव्स दिवस सम्बन्धी गतिविधि* 
🔴🟢🟡🟠🟣🟤🟣
उच्च प्राथमिक विद्यालय गिरवां, महुआ,मे शिक्षा सप्ताह के आज skilling activties मे बच्चों द्वारा गुड़ाई कार्य, लिफाफा बनाना तथा अलग अलग तरह के कार्ड बनाना सिखाया गया।
साभार _
*अर्चना_वर्मा (स०अ०)*
*उच्च_प्राथमिक_विद्यालय_ गिरवां_महुआ, बांदा*

3️⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️

*कौशल एवं डिजिटल इनिशिएक्टिव्स दिवस सम्बन्धी गतिविधि* 
🔴🟢🟡🟠🟣🟤🟣
शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत पांचवे दिवस की गतिविधियाें में कौशल के अंतर्गत बच्चों के साथ  मेंहदी लगाना, मिट्टी के बर्तन बनाना, बांस के बर्तन बनाना, दुकान, खेती एवं अन्य लघु उद्योगों के बारे में जानकारी साझा की गई तथा डिजिटल पहल में दीक्षा , रीड एलांग, यूट्यूब कांटेंन्ट , गूगल, मैप आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।  
साभार-
*विनोद_गुप्त(स०अ०)*
*प्राथमिक_विद्यालय_कछियापुरवा_नरैनी, बाँदा*

4️⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️

*कौशल एवं डिजिटल इनिशिएक्टिव्स दिवस सम्बन्धी गतिविधि* 
🔴🟢🟡🟠🟣🟤🟣
आज प्राथमिक विद्यालय कोलावल रायपुर में शिक्षण सप्ताह के पांच में दिवस की गतिविधियों में कौशल विकास के अंतर्गत गुलदस्ते बनाना एवं बच्चों को कृषि और प्राकृतिक वातावरण तथा बागवानी के बारे में जानकारी दी गई ।
तकनीकी और डिजिटल शिक्षा के लिए दीक्षा एप रीड अलांग तथा गूगल मैप की भी जानकारी दी गई ।
साभार-
*रानी_देवी_सिंगरौल(प्र०अ०)*
*प्राथमिक_विद्यालय_कोलावल_रायपुर_नरैनी, बाँदा*

5️⃣❇️

✳️✳️✳️✳️✳️✳️

*कौशल एवं डिजिटल इनिशिएक्टिव्स दिवस सम्बन्धी गतिविधि* 
🔴🟢🟡🟠🟣🟤🟣
राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के गतिविधियों के अंतर्गत आज दिनांक - 26/07/2024 को विद्यालय में फैन्सी परिधान गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने महाराष्ट्र,गुजरात व बंगाल राज्यों से सम्बन्धित परिधान पहने। 
साभार-
*राजश्री_शिवहरे(स०अ०)*
*प्राथमिक _विद्यालय _गुरौली_शुक्ल_बबेरु, बाँदा*

संकलनकर्ता-
*निकहत_रशीद(स०अ०)*
*टीम_मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_बाँदा*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews