दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 31 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
💁🏻‍♂️ आज दिनांक 31 जुलाई 2024 को प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर कुंडा प्रतापगढ़ में TLM बनाकर सभी बच्चो को एकवचन और बहुवचन समझाया गया ।साथ ही सभी विषय की पुनरावृत्ति एवम टेस्ट लिया गया ।

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती वन्दना पटवा* 
सहायक शिक्षिका 
*प्राथमिक विद्यालय फरेदुपुर* कुंडा प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*School Readiness activity*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
 💁🏻‍♂️ आज दिनांक 31 जुलाई 2024 को  प्राथमिक विद्यालय हीरागंज बाबागंज प्रतापगढ़ में बच्चों को *" म*" वर्ण की पहचान पर कार्य कराया गया। 
साथ ही बारिश में बच्चों की इच्छा अनुसार कला प्रतियोगिता तथा कागज की नाव बनाकर बच्चे काफी खुश हुए।

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती अल्का पाण्डेय* 
सहायक शिक्षिका 
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ l

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज दिनांक 31.07.2024 को  *कम्पोजिट विद्यालय सराय खान देव* बाबागंज प्रतापगढ़, के प्रांगण में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र में *माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम* की बैठक आयोजित हुई ।

🌹 साभार 
*श्री जय कुमार गौड* 
सहायक शिक्षक 
*कम्पोजिट स्कूल सराय खान देव* बाबागंज प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*📱आईसीटी आधारित कक्षा शिक्षण📱*


  💁🏻‍♂️ आज दिनाँक 31 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय उतरार बाबागंज प्रतापगढ़ में बच्चों को आईसीटी आधारित कक्षा शिक्षण में आईसीटी का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के शेप्स के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। इन आकृतियों व इनके विषय में बच्चों ने बड़ी उत्सुकता के साथ जाना व समझा।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ आज 31 जुलाई 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़ में *TLM* के माध्यम से  बीमारियों से संबंधित  व बचाव के उपाय की जानकारी प्राप्त करते हुए पूर्व  माध्यमिक विद्यालय रामपुर गडौ़ली कालाकांकर  प्रतापगढ़ के बच्चे |

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती रेखा वर्मा* 
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार 
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews