10 - दानरत्न अनुपमा द्विवेदी एटा
🏅#दानरत्न🏅
विद्यालय को दान में मिला स्मार्ट टी०वी०
दिनांँक 02/10/2021 को प्राथमिक विद्यालय सकतपुर, सकीट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई एवं #स्मार्ट_क्लास का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विपिन वर्मा (डेविड), सदर विधायक एटा उपस्थित हुये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय सिंह जी, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा द्वारा की गई।
#स्मार्ट_क्लास बनाने में
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुपमा द्विवेदी ने विद्यालय को 📺स्मार्ट TV भेंट किया गया।
https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/3048469942097249/
कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सकीट श्री धर्मराज सरोज जी, श्री संजय मिश्रा जी (ज़िला समन्वयक समेकित शिक्षा) मनीष द्विवेदी, मो. माजिद, संजीव कुमार, उपेंद्र द्विवेदी जी, बविता, संदीप गुप्ता एवं सभी बच्चे, अभिभावक उपस्थित रहे। कायर्क्रम का संचालन श्री दयानंद श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया।
साभार : 👩🏻🏫 अनुपमा द्विवेदी (प्र०अ०)
प्रा० वि० सकतपुर
विकास क्षेत्र- सकीट
जनपद- एटा
संकलन : विकास मिश्र
टीम मिशन शिक्षण संवाद
Comments
Post a Comment