माननीय कांशीराम जी
माननीय कांशीराम जी थे बसपा के संस्थापक,
कहलाते हैं वह बहुजन समाज पार्टी के महानायक।
बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण, उत्थान के लिए कार्य किया,
जीवन सारा समाज सुधार व शोषितों को समर्पित किया।।
1984 में कांशीराम जी ने बसपा की स्थापना कर,
एक विशाल बहुजन पार्टी को नया जन्म दिया।
वो थे बाबा साहब अम्बेडकर जी से काफी प्रभावित,
उनके सपनों को करने साकार नया बिगुल बजा दिया।।
कांशीराम जी ने कई पुस्तकों की रचना कर,
बहुजन लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया।
वो थे एक सच्चे दलित वर्ग के प्रबल मसीहा,
है आज उनकी पुण्यतिथि याद उनको मैंने किया।।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment