रानी चेनम्मा
भारत की वह वीर नारी
नाम जिनका रानी चेनम्मा
इतिहास के पन्नों में अमर
हो गईं वीर रानी चेनम्मा।।
कर्नाटक के कित्तूर राज्य की
वह वीर रानी थीं चेनम्मा
साहस और वीरता की अद्भुत
निशानी थी रानी चेनम्मा।।
१८२४ में उन्होने हड़प नीति के
विरुद्ध अंग्रेजों से संघर्ष किया
रानी ने अपनी वीरता और पराक्रम से
अंग्रेजों से कड़ा मुकाबला किया।।
भारत के लिए अपना सब कुछ
अर्पण करने वाली थी रानी चेनम्मा
कर्नाटक राज्य में विशेष
रूप से पूजी जाती रानी चेनम्मा।।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment