5- ग्रामरत्न बागेश कुमार बरेली
🏅#ग्रामरत्न🏅
👉 परिचय : ग्राम_रत्न - श्री बागेश कुमार
पिता का नाम - श्री चन्द्रसेन
Qualification :
10 th passout-2007
12 th passout-2009
From-Jai Narayan Sarswati Vidhya Mandir Inter College Bareilly
Graduation
B.Tech ( Information Technology) passout -2013
From-
Invertis University affiliated to Uttar Pradesh Technical University Now known as Abdul Kalam Azad Technical University
Mail Id- bagesh 8809@gmail.com
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3056437601300483&id=1598220847122173
👉 विद्यालय के उत्थान में सहयोग :
1- दान के रूप में :
आप ने प्रधान बनने से पूर्व भी हमारे विद्यालय को हैंड माइक और ड्रम दान किया था। मीना दिवस 2019 में आप मुख्य अतिथि के रूप में आये तो विद्यालय के बच्चों को उनके सभी कार्यों को बहुत सराहा और बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
2- शिक्षा के रूप में :
कोविड काल में विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई को बाधित नहीं होने दी बच्चों की पढ़ाई में मदद की, हमारे द्वारा भेजे गए सभी विषयों को स्वयं पढ़ाकर काम कराते थे। मिशन शिक्षण संवाद प्रतियोगिता में हमारे बच्चो ने प्रतिभाग किया और दस प्रमाणपत्र भी प्राप्त कराते।
3- विद्यालय परिसर के विकास में :-
अब प्रधान बनने के बाद लगातार हमारे विद्यालय के विकास में लगे हैं। विद्यालय के गेट पर ग्रामीण वर्षों से कंडे और घूरा डालते थे। आप ने सब हटवाकर वाटिका विकसित की है जो आने वाले समय में विद्यालय में नींव का पत्थर साबित होगी क्योंकि आप ने जो पौधे रोपित किए हैं उन्हें लगातार अपनी देखरेख में पोषित करा रहे हैं। आप विद्यालय के विकास कार्य भी करा रहे हैं। इस बार भी मीना दिवस के आयोजन में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत भी किया और बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया।
प्रस्तुतकर्ता : रेखा शर्मा (स०अ०)
कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदूपुर कुर्मियान बिथरी, चैनपुर, बरेली
संकलन : रुपेन्द्र सिंह
टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार
Comments
Post a Comment