मोहे जाने दे पढ़ने
जाने दे जाने दे पढ़ने,
ओ बापू मोहे जाने दे पढ़ने।
भैया को तू रोके ना टोके,
चाहें करे वो कितने टोटे।
हमका काहे रोके।
ओ बापू मोहे...............
जाने दे जाने दे पढ़ने,
ओ बापू मोहे जाने दे पढ़ने।
चूल्हा चौका सब मैं करूँगी,
झाड़ू बर्तन भी मैं करूँगी।
संग-संग पढ़ाई करूँगी,
ओ बापू मोहे.............
जाने दे जाने दे पढ़ने,
ओ बापू मोहे जाने दे पढ़ने।
पढ़ लिख कर मैं डॉक्टर बनूँगी,
बीमारों की दवा करूँगी।
तेरा नाम रोशन करूँगी,
ओ बापू मोहे..............
जाने दे जाने दे पढ़ने,
ओ बापू मोहे जाने दे पढ़ने।
लाचारों की सेवा करूँगी,
पूरी निष्ठा से काम करूँगी।
और तेरी सेवा करूँगी,
ओ बापू मोहे..............
जाने दे जाने दे पढ़ने,
ओ बापू मोहे जाने दे पढ़ने।
बापू तेरा सहारा बनूँगी,
दुःख दर्द तेरे सारे हरूँगी।
मैं तेरा बेटा बनूँगी,
ओ बापू मोहे...............
जाने दे जाने दे पढ़ने,
ओ बापू मोहे जाने दे पढ़ने।
रचनाकार
सपना,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय उजीतीपुर,
विकास खण्ड-भाग्यनगर,
जनपद-औरैया।
Comments
Post a Comment