भारतीय वायु सेना दिवस
आता है हमारी जिस वायु सेना को
आसमान को नापना
8 अक्टूबर 1932 को हुई थी
उस वायु सेना की स्थापना
1 अप्रैल 1933 में थे जिस वायुसेना में
सिर्फ छह अफसर और 19 सिपाही
फूली फली फिर हमारी सेना
द्वितीय विश्व युद्ध में अहम भूमिका निभाई
इस बार हम भारतीय वायु सेना की
89 वीं वर्षगाँठ मनाएँगे
ऑपरेशन विजय, मेघदूत, कैक्टस
और बालाकोट एयर स्ट्राइक की
दुनिया को याद दिलाएँगे
भारत-पाक युद्ध को हो गए हैं
पूरे साल पचास
वायु सेना के जवानों के दिल में है
साहस और बहादुरी का एहसास
भरी थीं 25 उड़ानें
जान बचाई थी 625 की
देवी शक्ति मिशन को
दिया था जब अंजाम
अफगानिस्तान में फँसे
भारतीय मूल के लोगों को
सकुशल अपनों से मिलने का
किया था सराहनीय काम
वीरता और देशभक्ति दौड़ रही है
हर सैनिक के स्नायु में
आसमान में करते शक्ति प्रदर्शन
लगाते हैं गोते वायु में
देखोगे जब करतब
सुखोई, मिराज, राफेल और तेजस के
तालियाँ बजाने को हो जाओगे मजबूर
होगा एहसास देश की ताकत का
डर मन से भाग जाएगा कोसों दूर।
रचयिता
भावना तोमर,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय नं०-1 मवीकलां,
विकास खण्ड-खेकड़ा,
जनपद-बागपत।
Comments
Post a Comment