नाना साहब
भारत के वह महान स्वतंत्रता सेनानी
जो मूल नाम में धोंडूपंत कहे जाते
इतिहास में नाना साहेब बालाजी
बाजीराव के नाम से भी जाने जाते।।
19 मई, 1824 को वेणुग्राम, महाराष्ट्र
की धरती पर जन्म उन्होंने पाया
प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के
शिल्पकार होने का गौरव पाया।।
जब 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ
देश में विद्रोह की ज्वाला भड़की थी
ऐसे में एक 'पेशवा' ने महाराष्ट्र से दूर
कानपुर से क्रांति का बिगुल फूँकी थी।
नाना साहब पेशवा ने वीरता से
मुगलों की ईंट से ईंट बजाई थी
मुगलों की सेना उनकी अद्भुत
वीरता को देख घबराई थी।।
6 अक्टूबर 1858 को महान
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का हुआ निधन।।
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नाना साहब
की पुण्य तिथि पर शत-शत नमन।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment