गांधी जयंती
महात्मा गांधी जी का जन्म दिवस मनाएँ।
विद्यालय में सब मिलकर तिरंगा फहराएँ।।
सदा सत्य बोलना सबको आज सिखाएँ ।
गांधी जी का हृदय से सभी मान बढ़ाएँ।।
बच्चे उनको प्यार से बापू कहते थे,
वाणी से सदा मीठे बोल बोलते थे।
सादा जीवन उच्च विचार ही रखते थे,
सदा अहिंसा की राह पर वह चलते थे।।
महात्मा गांधी जी के अब कथन सुनो,
सत्य अहिंसा का ही तुम मार्ग चुनो।
निर्मल मन से सद्भावों को सभी गुनो,
समय और धन बचा कर भविष्य बुनो।।
प्यारे बापू मात पिता की सेवा थे करते,
सब की आज्ञा का पालन भी थे करते।
2 अक्टूबर को जन्म दिवस मनाया करते,
शुभ दिवस पर राष्ट्रपिता को नमन हैं करते।।
रचयिता
गीता देवी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मल्हौसी,
विकास खण्ड- बिधूना,
जनपद- औरैया।
Comments
Post a Comment