गांधी जी
सच्चाई का शस्त्र लेकर
देश को आजाद कराया
जीवन के हर पथ पर तुमने
अहिंसा का पाठ पढ़ाया।।
सादा जीवन उच्च विचार में
तुम रखते थे दृढ़ विश्वास
नहीं टूटने दी भारतीयों की आस
सत्य के बल पर जीत लिया विश्वास।
अहिंसा में होती कितनी शक्ति
यह बात सभी को बतलाई।
अंग्रेजों की गुलामी से आपने
देश को आजादी दिलवाई।।
देश प्रेम और आजादी की
जब-जब होगी बात
हर भारतीय के हृदय में
युगों- युगों तक अमर रहेंगे आप।।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment