रानी दुर्गावती

भारत की प्रसिद्ध वीरांगना

गोंडवाना क्षेत्र की रानी थी

नाम उनका रानी दुर्गावती

वह शौर्य और पराक्रमी थी।।


5 अक्टूबर 1524 को वह

दुर्गा अष्टमी को जन्मी थी

पिता कीर्तिवर्धन सिंह चंदेल

और दलपत शाह की रानी थी।।


मुगलों को दी जिसने कड़ी टक्कर

अंतिम साँस तक हार न मानी थी

जीते जी कोई छू न सका उनको 

वह वीर आत्म बलिदानी रानी थी।।


इतिहास में सदा अमर रहेगी

उनकी वीरता की अमर कहानी

जब होगी नारी के पराक्रम की चर्चा

दोहराई जाएगी उनकी कहानी।।


रचनाकार

मृदुला वर्मा,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,

विकास खण्ड-अमरौधा,

जनपद-कानपुर देहात।

Comments

Total Pageviews