५२४ ~ प्रीति सिंह प्रा०वि० डिहवा, नियामताबाद, चंदौली, उत्तर प्रदेश
🏅#अनमोल_रत्न 🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद परिवार के माध्यम से जनपद चन्दौली से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन #प्रीति_सिंह जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और प्रेरक प्रयासों से अपने विद्यालय को न सिर्फ बच्चों के लिए आकर्षण एवं शिक्षा के उत्थान का केन्द्र बना दिया, बल्कि समाज एवं विभाग में भी विश्वास का केन्द्र बना दिया। जिससे विद्यालय आज विविध प्रतियोगिताओं में सफल होकर विद्यालय के विश्वास एवं विद्यालय परिवार के अनमोल प्रयासों को भी प्रमाणित कर रहे हैं। जो हम सभी के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय संदेश है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को : -
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3061166717494238&id=1598220847122173
👉🏻1- शिक्षक का परिचय :
प्रीति सिंह प्रा०वि० डिहवा, नियामताबाद,
चंदौली, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति : 07-01-2006
विद्यालय में नियुक्ति : 01-07-2014
👉🏻2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A- विद्यालय में बच्चों के लिए टेबल बेंच, लाइब्रेरी का सुंदरीकरण, ऑफिस और लाइब्रेरी में फर्श पर मैट, विद्यालय में वृक्षारोपण आदि।
B-कार्य सम्बंधित संसाधन उपलब्ध कराना।
C-ग्राम प्रधान द्वारा बाउंड्री एवं गेट
D-विद्यालय की टूट फूट, मरम्मत, हैंडवाश बनवाना और टाइल्स, रैम्प, किचन टाइल्स, रँगाई पुताई, वाल पेंटिंग आदि
👉🏻3- किए गए प्रयासों का परिणाम :
A- प्रयास के पहले नामांकन : 218
प्रयास के बाद नामांकन : 295
B- औसत वार्षिक उपस्थिति : 75%
C- छात्रों की सफलता : 4
👉🏻4-विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ
A- खेलकूद प्रतियोगिता में जिले में तृतीय स्थान
B- आश्रम पद्यति में चयन, विद्याज्ञान के प्रथम परीक्षा में सफल होकर द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होना, दो बार दक्षता परीक्षा में जिले स्तर तक जाना।
👉🏻5--बेटी दिवस, संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग, हाथ धुलाई दिवस गतिविधि, योग दिवस पर योग, पुस्तकाल में पढ़ने का अभ्यास, P. T. आदि।
👉🏻6-शिक्षकों और विद्यायल की उपलब्धि :
A- छोटे छोटे कंकड़ से विभिन्न आकृति बताना, बालू पर अक्षर ज्ञान
B- जिलाधिकारी महोदय द्वारा 2015 में चंदौली महोत्सव में उत्कृष्ट शिक्षण सम्मान,
शिक्षक दिवस पर 2021 में सम्मान, नवाचार में सम्मान
👉7- मिशन शिक्षण संवाद परिवार के लिए संदेश : शिक्षकों को अपनी बात रखने का बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म।
👉8- शिक्षकों के लिए संदेश : भरपूर इक्छाशक्ति के साथ कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती है।
संकलन एवं सहयोग : टीम मिशन शिक्षण संवाद परिवार चन्दौली
20-10-2021
नोट : मिशन शिक्षण संवाद परिवार में सहयोग और सुझाव के लिए मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 लिखें✍🏽🙏
Comments
Post a Comment