संयुक्त राष्ट्र संघ स्थापना दिवस
संयुक्त राष्ट्र संघ है वो संस्था
जो है विश्व में शांति फैलाता
शांति और सुख का है
आपस में गहरा नाता
नहीं अगर इस जीवन में शांति
कुछ नहीं है मन को भाता
वर्तमान समय गुजर रहा है
शांति और दुख के दौर से
चारों और मची है चीख-पुकार
बुरी खबर आती है हर ओर से
यह विस्फोट यह युद्ध और दंगे
यह अशांति जाएगी हमको लील
अगर हम शांति सद्भाव के लिए
नहीं होंगे संवेदनशील
खुद जियो औरों को भी जीने दो
यह है हमारा नारा
बनी रहे हर शांति हर ओर
और कायम रहे भाईचारा
करने के लिए भंग
लड़ाई दुखों और लालच को
शांति है सशक्त औजार
हो जो शांति जीवन में
हर जगह है तीरथ समान
और हर दिन है त्योहार
भूल कर बैर वैमनस्य
परमात्मा से जोड़ो अपना तार
सुख मिलेगा अंतर्मन का
और शांति के खजाने से
भर जाएगा यह संसार
रचयिता
भावना तोमर,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय नं०-1 मवीकलां,
विकास खण्ड-खेकड़ा,
जनपद-बागपत।
Comments
Post a Comment